ज्योतिष, Karwa Chauth Special | पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला करवाचौथ व्रत इस बार 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए भगवान से दुआ करते हुए व्रत रखती है. ये व्रत खासतौर पर उत्तरी राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान पंजाब,यूपी, बिहार में ही किया जाता है. करवाचौथ व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना गया है. इसका कारण यह है कि इस दिन रात को चंद्रमा दर्शन के बाद ही व्रती महिलाएं व्रत का पारण करती हैं. आइए जानते हैं करवा चौथ का शुभ मुहूर्त क्या है.
दिल्ली स्थित कालकाजी पीठाधीश्वर सुरेन्द्रनाथ अवधूत ने बताया कि करवा चौथ सुहागिन महिलाएं रखती हैं. यह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह पर्व गुरुवार को पड़ रहा है. इस दौरान पूजा के लिए शुभ मुहूर्त वीरवार शाम 5:54 बजे से 7:09 बजे तक है. इस दिन चंद्रोदय का समय शाम 8:09 बजे है.
सुरेन्द्रनाथ अवधूत ने बताया कि इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती है. रात को चांद निकलने पर उसे पानी देकर अपना व्रत तोड़ती है. चांद निकलने पर महिलाएं छलनी से पहले अपने पति को देखती है और फिर चांद का दीदार किया जाता है.
बता दें कि देशभर में इस पर्व को लेकर बाजारों में महिलाओं की काफी चहल- पहल रहती है. बड़ी संख्या में मेहंदी लगवाने के लिए बाजारों में महिलाओं की भीड़ रहती है. महिलाएं सज- धज कर व्रत रखती है और हाथों में मेहंदी लगाती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!