ज्योतिष, Karwa Chauth 2023 | हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ मनाया जाता है. करवा चौथ का दिन महिलाओं के लिए किसी भी त्यौहार से कम नहीं होता. इस दिन सुहागन महिलाओं की तरफ से अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा जाता है और महिलाएं इस दिन का साल भर इंतजार करती है.
इस दिन महिलाओं की तरफ से अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखा जाता है और चंद्र देव के दर्शन के साथ ही उनका व्रत खुलता है. आज हम आपको बताएंगे कि इस साल करवा चौथ का व्रत किस दिन है और इसका शुभ मुहूर्त क्या है.
जानें शुभ मुहर्त
इस साल कार्तिक पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 31 अक्टूबर की रात 9:30 पर होगी और 1 नवंबर को रात 9:19 पर समाप्त होगी. इस वजह से उदया तिथि के अनुसार, इस साल 1 नवंबर को करवा चौथ मनाया जाएगा. करवा चौथ पर पूजन का शुभ समय सुबह 5:44 से 7:22 तक है. वहीं, चंद्रोदय के लिए शुभ मुहर्त का समय रात 8:26 मिनट पर रहेगा.
महिलाएं करती है अपनी पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत
करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाओं की तरफ से अपने पति की लंबी आयु की कामना की जाती है और इस व्रत की शुरुआत सास की तरफ से दी गई सरगी खाकर की जाती है. इस दिन महिलाए 16 श्रृंगार करती है और इस शुभ दिन पर करवा चौथ की पूजा के दौरान व्रत की कथा भी जरूर सुननी चाहिए. रात में चंद्र देव को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथों से पत्नी पानी पीती है. करवा चौथ के दिन करवा माता,चंद्र देव, गणेश जी, माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!