ज्योतिष, Karwa Chauth 2023 | सनातन धर्म में करवा चौथ के व्रत को विशेष महत्व प्राप्त है. यह व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. अबकी बार करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन विवाहित महिलाओं की तरफ से अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा जाता है. वहीं, अविवाहित लड़कियां भी जल्दी शादी करवाने के लिए इस व्रत को रखती है. इस व्रत के पुण्य प्राप्त से विवाहित महिलाओं को सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
ज्योतिष के लिहाज से भी करवा चौथ का व्रत अबकी बार काफी खास होने वाला है. बता दें कि चंद्रमा के राशि परिवर्तन की वजह से 5 राशि की महिलाओं को पति का सच्चा प्यार मिलने वाला है. साथ ही, रिश्तो में फैली हुई खटास भी अब दूर हो जाएगी.
तुला राशि में होगी सूर्य और चंद्रमा की युति
करवा चौथ के दिन चंद्र देव तुला राशि में विराजमान रहने वाले हैं और इस राशि में सूर्य पहले से ही विराजमान है. सूर्य और चंद्रमा की युति तुला राशि में होने जा रही है, जिस वजह से 5 राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि करवा चौथ के दौरान किन पांच राशि की जातको की महिलाओं को विशेष लाभ मिलने वाला है.
अबकी बार का करवा चौथ इन 5 राशियों के लिए है बेहद खास
मेष राशि: मौजूदा समय में चंद्र देव तुला राशि में विराजमान है. साथ ही, मेष राशि के सप्तम भाव को देख रहे हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को जीवनसाथी का सच्चा प्यार मिलने वाला है. इस राशि की महिलाओं को करवा चौथ के दिन सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होने वाली है.
वृषभ राशि: इस राशि को चंद्र देव की उच्च राशि माना जाता है, ऐसे में अबकी बार का करवा चौथ इस राशि के जातकों के लिए भी काफी खास होने वाला है. कुंडली में चंद्रमा मौजूद रहने से जातको अपने जीवनसाथी का सच्चा प्यार मिलता रहेगा.
मिथुन राशि: इस राशि की महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बेहद ही खास होने वाला है. आपके पति के साथ भी संबंध काफी अच्छे रहने वाले हैं. चंद्रमा आपकी राशि से प्रेम भाव की ओर देख रहे हैं ऐसे में आपके संबंध काफी मधुर रहने वाले हैं.
कर्क राशि: चंद्र देव को इस राशि का स्वामी माना जाता है और इस राशि के आराध्य भगवान भोलेनाथ है. ऐसे में इस राशि की विवाहित महिलाओं को अपने पति का सच्चा प्यार मिलने वाला है. साथ ही, रिश्तो में फैली हुई सभी खटास भी अब दूर होती हुई दिखाई देगी. इस दिन आपको पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए.
तुला राशि: करवा चौथ के दिन चंद्र देव संध्या काल तक तुला राशि में विराजमान रहने वाले हैं. ऐसे में तुला राशि की विवाहित महिलाओं को भी अपने जीवनसाथी का साथ मिलने वाला है. आपके रिश्ते और भी मजबूत होने वाले हैं. आपको कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!