Dhanteras 2023: धनतेरस पर खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

ज्योतिष | जल्द ही पंच पर्व दीपावली के पहले पर्व धनतेरस (Dhanteras 2023) की शुरुआत होने वाली है. बता दे की धनतेरस 10 नवंबर को है. इस दिन शुक्र प्रदोष भी रहेगी जिस वजह से धन त्रयोदशी का महासंयोग बन रहा है. साथ ही, विष कुंभ योग भी बन रहा है. त्रयोदशी तिथि 10 नवंबर को दोपहर 12:36 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 11 नवंबर को दोपहर 1:58 मिनट तक रहने वाली है. प्रदोष कल शाम 5:40 मिनट से लेकर रात 8:25 मिनट तक रहने वाला है. वहीं, इस दिन दीप दान के लिए शुभ मुहूर्त 5:40 मिनट से रात्रि 8:26 मिनट तक रहने वाला है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

Dhan Lakshmi

धनतेरस पर खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त

धनतेरस के दिन खरीदारी करना काफी अच्छा माना जाता है, इस दिन अधिकतर लोग गोल्ड या फिर वाहन खरीदने हैं. खरीदारी करने के लिए शुभ मुहूर्त 12:56 मिनट से शुरू होकर दोपहर 2:06 मिनट तक और फिर शाम 4:16 मिनट से शुरू होकर 5:26 मिनट तक रहने वाला है. धनतेरस के दिन बर्तनों की खरीदारी करना भी काफी अच्छा माना जाता है. बता दें कि धनतेरस के दिन ही समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, तभी से ही धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने की परंपरा चली आ रही है.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

आप धनतेरस के दिन बर्तन की खरीदारी जरूर करें और बर्तन का सारा पैसा चुका दे और दुकानदार को कहे कि वह अपनी इच्छा के अनुसार एक सिक्का आपको उसे बर्तन में डाल कर दे. आपको यह सिक्का दुकानदार से हाथ में नहीं लेना है, बल्कि आपके खरीदे गए बर्तन में डलवाना है. फिर उस बर्तन को घर ले आए और लाकर इस बर्तन में खीर अथवा मिठाई रखकर सबसे पहले कुबेर भगवान जी को अर्पित कीजिए, ऐसा करने से आपका दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

बर्तनों के साथ- साथ धनतेरस (Dhanteras 2023) या दीपावली के दिन झाड़ू खरीदने की परंपरा भी सदियों से चली आ रही है. इस दिन आपको नई झाड़ू खरीद कर उसका पूजन करना चाहिए. आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपको झाड़ू विषम संख्या में खरीदनी है. आप 1, 3, 5 या 7 इस संख्या से झाड़ू खरीद सकते हैं, इसे सौभाग्य दायक माना जाता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit