ज्योतिष | साल 2023 में कुल 4 ग्रहण लगने है. जिसमें से दो ग्रहण तो लग चुके हैं और दो ग्रहण अभी बाकी है. साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था. वहीं, साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लग चुका है. ग्रहण की विशेष धार्मिक मान्यता भी होती है. इसी वजह से ग्रहण लगने से पहले उसका सूतक काल माना जाता है. आज की इस खबर में हम आपको साल 2023 के बचे हुए ग्रहण के बारे में जानकारी देंगे.
14 अक्टूबर को लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण
साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण आने वाली 14 अक्टूबर को लगेगा. यह वलयकार सूर्य ग्रहण होने वाला है. इस सूर्य ग्रहण को अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, अटलांटिक तथा आर्कटिक में देखा जा सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि वलयाकार सूर्य ग्रहण कैसा होता है और कब लगता है. वलयाकार सूर्यग्रहण तब लगता है, जब चंद्रमा सूर्य के मध्य भाग को पूरी तरह से घेर लेता है और सूर्य का भारी हिस्सा रींग की तरह का चमकता हुआ दिखाई देता है. इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा आगे के छल्ले के जैसा लगता है.
29 अक्टूबर को लगेगा साल का दूसरा चंद्र ग्रहण
वहीं, साल के दूसरे चंद्रग्रहण की बात की जाए तो वह 28 और 29 अक्टूबर को लगेगा. यह चंद्रग्रहण आंशिक चंद्रग्रहण होने वाला है. आंशिक चंद्रग्रहण तब होता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती हैं. इस स्थिति में चंद्रमा को पृथ्वी पूरी तरह से नहीं ढकती केवल इसका कुछ हिस्सा अंधकारमय होता है. यह चंद्र ग्रहण पूर्णिमा की रात ही लगता है साल के दूसरे चंद्र ग्रहण को संसार के कुछ हिस्सों में देखा जा सकता है. इसमें यूरोप, एशिया, अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका का ज्यादातर हिस्सा शामिल है.
ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं जरूर रखें इन बातों का ध्यान
- सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. सूर्य की हानिकारक किरणों से मां और बच्चे की त्वचा खराब हो सकती है. इसी वजह से घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी जाती है.
- गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दौरान नुकीली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि चाकू, कैंची आदि का इस्तेमाल करने से बच्चे पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है.
- ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को खाना खाने से भी परहेज करना चाहिए.
- इस दौरान महिलाओं को नंगी आंखों से सूर्य को नहीं देखना चाहिए. सूर्य की हानिकारक किरणों की वजह से आपकी आंखो की शक्ति प्रभावित हो सकती है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!