कुरुक्षेत्र | छोटी दीपावली और बड़ी दीपावली दोनों को ही आज के दिन यानी 14 नवंबर को एक साथ ही मनाया जा रहा है. इस बार दीपावली पर ग्रहों का दुर्लभ योग 499 वर्षों के बाद देखने को मिला है. गायत्री ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के संचालक पंडित राम राम कौशिक जी ने संवादाताओं से अपनी बातचीत के समय कहा कि 14 नवंबर को दीपावली पर गुरु ग्रह अपनी राशि धनु में और शनि अपनी राशि मकर में अपना स्थान ग्रहण करेंगे. साथ ही साथ शुक्र ग्रह कन्या राशि में नीच स्थान पर रहेगा. यह तंत्र- यंत्र की पूजा के लिए काफ़ी ज्यादा लाभदायक होगा.
छोटी व बड़ी दोनों ही दीपावली 14 नवंबर को
14 नवंबर 2020 को चतुर्दशी तिथि दोपहर 1 बजकर 16 मिनट तक रहेगी. इसके पश्चात अमावस तिथि का आरंभ हो जाएगा. यह 15 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे तक रहेगी. छोटी व बड़ी दोनों ही दीपावली 14 नवंबर को मनाई जायेगी. 15 नवंबर को सिर्फ स्नान दान की अमावस्या की जाएगी.
इनका भी करें पूजन
दिवाली के शुभ अवसर पर केवल महालक्ष्मी का ही पूजन नहीं करना चाहिए अपितु, महालक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु जी की पूजा अर्चना भी श्रद्धा पूर्वक तरीक़े से करनी चाहिए. इसके बाद ही आपसे व आपके समस्त परिवार से लक्ष्मी मां प्रसन्न होती हैं. इसके अतिरिक्त इस दिन यमराज, चित्रगुप्त, कुबेर, भैरव, हनुमान जी, कुल देवता व पितरों की भी अपनी श्रद्धा के अनुसार पूजा अवश्य करनी चाहिए. इससे मृत्यु का भय कम होता है और पूरे परिवार वालों पर भगवान अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं.
आइए, जानते हैं पूजा की विधि
दिवाली की पूजा के लिए सबसे पहले एल पूजा वाली चौकी लेनी चाहिए. उसके पश्चात् उस पर एक साफ कपड़ा बिछाकर मां लक्ष्मी, सरस्वती व गणेश जी की प्रतिमा को विराजमान आवश्य करवाना चाहिए और फिर धूप दीप जलाए. आपको अच्छे से अराधना करते हुए लक्ष्मी मां व गणेश जी का ध्यान करना चाहिए.
दीवाली शुभ चौघड़िया मुहूर्त
अपराह्न मुहूर्त (लाभ, अमृत) 2 बज कर 20 मिनट से 4 बज कर 07 मिनट तक, सायंकाल मुहूर्त (लाभ) 5 बज कर 27 मिनट से 7 बज कर 07 मिनट तक, रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चल) 8 बज कर 46 मिनट से 2 बज कर 45 मिनट तक और उषाकाल मुहूर्त (लाभ) 29: 04 से 30:44 तक निर्धारित किया गया है. दीवाली महानिशीथ काल मुहूर्त लक्ष्मी पूजा मुहूर्त 23:39 से 24:32 तक है. यह अवधि केवल 53 मिनट तक की ही होगी. महानिशीथ काल 11 बज कर 39 मिनट से 12 बज कर 32 मिनट तक होगी, सिंह काल में 12 बज कर 1 मिनट से 2 बज कर 19 मिनट तक ही रहेंगी.
दीवाली पर लक्ष्मी जी की पूजा का शुभ मुहूर्त
लक्ष्मी जी की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बज 30 मिनट से शुरू हो कर रात 7 बज कर 25 मिनट तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त की अवधि लगभग 1 घंटा 55 मिनट तक ही रहेगी. प्रदोष काल 5 बज कर 27 मिनट से रात 8 बज कर 6 मिनट तक, वृषभ काल शाम 5 बज कर 30 मिनट से 7 बज कर 25 मिनट तक रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!