ज्योतिष | ग्रहों के राशि परिवर्तन के लिहाज से अक्टूबर का महीना काफी खास माना जा रहा है. बता दें कि महीने की शुरुआत में ही शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे है. यह राशि परिवर्तन 2 अक्टूबर को 4:09 मिनट पर सिंह राशि में होने वाला है. सिंह राशि ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य की राशि है.
शुक्र के इस राशि परिवर्तन की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा, तो कुछ राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ जाएंगी. कुंडली में शुक्र ग्रह की काफी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है. शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशि के स्वामी है.
कल शुक्र कर रहे हैं राशि परिवर्तन
शुक्र ग्रह को ऐश्वर्या और सुंदरता आदि का कारक ग्रह भी माना जाता है. यदि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में होते हैं, तो निश्चित रूप से आपको जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है. सभी ग्रह एक निश्चित समय अंतराल के राशि परिवर्तन करते हैं. 2 अक्टूबर को शुक्र के राशि परिवर्तन की वजह से तीन राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में बताएंगे.
इन तीन राशियों पर मेहरबान होंगे शुक्र देव
वृषभ राशि: इस राशि के स्वामी ग्रह भी शुक्र ही है, ऐसे में शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन की वजह से इस राशि के जातकों को निश्चित तौर पर लाभ होने वाला है. इस दौरान सफलता के नए- नए मार्ग खुल सकते हैं. साथ ही, आपके भवन सुख में वृद्धि होती हुई भी दिखाई देगी. आपको परिवार के सदस्यों का भी भरपूर सहयोग मिलने वाला है. 2 अक्टूबर से कुल मिलाकर आपके लिए अच्छा समय शुरू हो जाएगा.
सिंह राशि: इस राशि के जातक अब अपने सारे सपने पूरे करते हुए दिखाई देंगे, इनके रुके हुए काम भी पूरे होने वाले हैं. शुक्र के राशि परिवर्तन की वजह से इनको विशेष लाभ मिलने वाला है. व्यक्तित्व में निखार होगा, आय में वृद्धि के योग बनते हुए दिखाई देंगे. आपको खान- पान का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है, नहीं तो आपकी परेशानियां बढ़ सकती है.
तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए लाभ के नए- नए मार्ग खुलने वाले हैं, शुक्र के राशि परिवर्तन की वजह से धन लाभ होने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. करियर के लिहाज से भी आपके लिए अनुकूल समय शुरू होने वाला है. जल्द ही भौतिक सुखों में वृद्धि होगी, आकस्मिक धन लाभ होने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!