Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी को प्रिय, इन मंगलवार के उपाय से करें बजरंगबली को खुश

ज्योतिष, Mangalwar ke Upay | आज मंगलवार का दिन है और आज का वार भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है. कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति आज के दिन पूरी श्रद्धा भाव के साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना करता है, उसके जीवन के सभी दुःख- दर्द और परेशानियां समाप्त हो जाती है. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बजरंगबली का आशीर्वाद पाने के लिए कुछ खास मंगलवार के उपाय के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते है…

 

Mangalwar Ke Upay
Mangalwar Ke Upay

अगर आप इन Mangalwar Ke Upay को करते हैं तो आप बड़ी आसानी से भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने में कामयाबी हासिल कर लेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन का मंगल ग्रह से भी संबंध माना जाता है. हमारी कुंडली में मंगल को जमीन और मकान आदि का कारक ग्रह भी माना जाता है. यदि आपकी कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर स्थिति में होता है तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस तरह के लोगो को मंगलवार के उपाय करना जरुरी हो जाता है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

मंगलवार के उपाय से करें भगवान हनुमान जी को प्रसन्न

  1. अगर आप अपने जीवन में आर्थिक तंगी से परेशान हो चुके हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि आप इस स्थिति से कैसे बाहर निकले तो आप 11 मंगलवार तक बंदरों को गुड़, चना, तिल, मूंगफली आदि खिलाएं. ऐसा करने से आपको विशेष लाभ मिलेगा.
  2. मंगलवार की शाम को हनुमान जी की पूजा करते हुए केवड़े का इत्र और गुलाब की माला हनुमान जी को चढ़ानी चाहिए, ऐसा करने से हनुमान जी काफी आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं.
  3. स्नान करके हनुमान जी के मंदिर जाए और वहां घी का दीपक जरूर जलाएं. साथ ही, आप लड्डुओं का भोग भी लगा सकते हैं. मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें, इस उपाय को करने से बजरंगबली प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं.
  4. मंगलवार के दिन आप जब भी हनुमान जी की पूजा अर्चना करे तो आप विशेष रूप से रक्षा स्त्रोत का पाठ अवश्य करें. ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा से जीवन की सारी समस्याओं से आपको छुटकारा मिल जाएगा.
  5. यदि आप भी बुरी नजर से बचना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन जौ के आटे में काले तिल मिलाकर उसमें गुड और सरसों तेल मिलाकर भैंस को खिला दे. इससे बुरी नजर का प्रभाव दूर हो जाएगा.
यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

हनुमान जी मंगलवार के उपाय से कर देंगे सभी मनोकामनाएं पूरी

  1. यदि आप अपने जीवन में नकारात्मकता से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको शनिवार या फिर मंगलवार के दिन सुबह धागे में चार मिर्ची नीचे और तीन मिर्ची ऊपर और बीच में नींबू पिरोकर घर और व्यवसाय के दरवाजे पर लटका देना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
  2. मंगलवार के दिन आपको हनुमान मंदिर के साथ- साथ राम मंदिर में भी जाना चाहिए. हनुमान जी के श्री रूप के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगूठे से लेकर सीता माता के श्री रूप के बीच चरणों में लगा दे. इसके बाद, हाथ छोड़कर भगवान से अपनी मनोकामना के लिए प्रार्थना करें.
  3. यदि आपके घर में छोटा बच्चा है और वह बहुत रोता है तो आपको रविवार या फिर मंगलवार के दिन नीलकंठ का पंख लेकर जिस पलंग पर आपका बच्चा सोता है, उस पंख को वहा लगा देना चाहिए. ऐसा करने से आपका बच्चा रोना कम कर देगा.
  4. यदि आप शनि के दोषों से पीड़ित है, तो आपको हनुमान जी की विशेष पूजा- अर्चना करनी चाहिए. जिस भी जातक पर हनुमान जी की विशेष कृपा होती है, उस राशि के जातक को शनि के दुष्प्रभावों का कम ही सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit