ज्योतिष । मंगलवार का सम्बन्ध मंगल ग्रह और संकटमोचन हनुमान से माना जाता है. मंगलवार के दिन हनुमान जी से जुड़े अगर कुछ उपाय कर लिए गए तो भक्तों के सभी कष्ट और संकट मिट सकते हैं. मंगलवार के दिन भगवान राम का नाम लेने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा कुछ उपाय बताये गए हैं जिनसे हनुमान जी की कृपा बन सकती है आइये उपायों के बारे में जानते हैं.
मंगलवार के दिन हनुमान जी को बूंदी का भोग लगता है लेकिन हनुमान को बेसन के लड्डुओं का भी भोग लगाया जाता है. मंगलवार एवं शनिवार को हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करना चाहिए क्योकि हनुमान जी को सिन्दूर बहुत प्रिय होता है. इसके अलावा सिन्दूर में चमेली का तेल मिलाकर हनुमान जी को लगाया जाता है.
जिसे चोला चढ़ाना कहते हैं. इसके साथ ही हनुमान जी को गेंदे के फूल बहुत प्रिय हैं मंगलवार के दिन हनुमान जी को गेंदे के फूलों की माला चढ़ाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. और साथ ही हनुमान जी को लाल कपड़ा या लाल ओढ़नी भी चढ़ानी चाहिए क्योकि लाल रंग भी हनुमान जी को बहुत प्रिय है .
इन सबके अलावा कुछ और उपाय हैं जिन्हे करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं:
- यदि किसी की कोई मनोकामना पूरी न हो रही हो तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके मस्तक से सिन्दूर लेकर दाहिने हाथ के अंगूठे से सीता माता के चरणों में लगाकर मनोकामना बोल दें आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होगी.
- यदि व्यवसाय या घर में नकरात्मता ख़तम करनी हो चार हरी मिर्चे नीचे और तीन हरी मिर्चे ऊपर और बीच में एक नीबू को काले धागे में पिरोकर टांग दें.
- यदि समस्याएं जीवन से जाने का नाम न ले रही हों तो हनुमान मंदिर जाकर वहां बैठकर मंगलवार के दिन रामरक्षा स्रोत का पाठ करना चाहिए .
- मंगलवार के दिन शाम को हनुमान मंदिर जाकर एक सरसों के तेल और एक शुद्ध देशी घी का दिया जलाएँ और वही बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें इससे जीवन में आने वाले कष्टों से मुक्ति मिलेगी. ऊपर बताये गए उपायों से जीवन में आने वाली समस्याएं एवं परेशानियाँ दूर होने लगती हैं और हनुमान जी की कृपा प्राप्त होने लगती है.