Mangla Gauri Vrat 2023: बेहद खास है सावन का पहला दिन, बन रहे 3 शुभ और दुर्लभ संयोग

ज्योतिष, Mangla Gauri Vrat 2023 | भगवान भोलेनाथ के भक्तों को सावन के महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है, आज उनका यह इंतजार खत्म हो गया है. आज से सावन की शुरुआत हो चुकी है. भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए यह महीना किसी भी पर्व से कम नहीं होता. सावन के सोमवार की तरह ही मंगलवार को भी काफी खास माना जाता है. सावन के प्रत्येक मंगलवार मंगला गौरी का व्रत रखा जाता है. मंगला गौरी मां पार्वती को समर्पित है.

Mangla Gauri Vrat 2023

आज से हो गई सावन महीने की शुरुआत

अबकी बार सावन का पहला दिन बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि मंगला गौरी व्रत के साथ- साथ आज तीन बेहद ही शुभ और दुर्लभ संयोग भी बन रहे हैं. आज के दिन गौरी माता की पूजा करने से आपके जीवन के तमाम तरह के दुख और परेशानियां समाप्त हो जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज से सावन महीने की शुरुआत हो रही है. ज्योतिष विद्वानों का मानना है कि आज सावन कृष्ण पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा है और यह 1:39 मिनट तक रहेगी. इसके बाद, द्वितीय तिथि की शुरुआत हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

बन रहे 3 शुभ और दुर्लभ संयोग

आज दिन में 11:49 मिनट पर इंद्र योग बन रहा है. इसके बाद, वैधृति योग लग जाएगा. इंद्र योग के दौरान यदि हम सरकारी कामों को करते हैं तो उसमें सफलता की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है और वैधृति योग की बात की जाए तो इस दौरान भागदौड़ वाला कार्य नहीं करना चाहिए. आज सावन के पहले दिन के साथ- साथ मंगला गौरी का व्रत रखने का भी विशेष महत्व है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

माता मंगला गौरी की पूजा करने का है विशेष महत्व

आज सुहागिन महिलाएं विधि विधान के साथ माता गोरी और भगवान शिव जी की पूजा करती है और अपने पति की लंबी आयु की प्रार्थना करती है. सावन के पहले दिन आज दोपहर 1:38 पर त्रिपुष्कर योग भी लगने वाला है. अगले दिन सुबह 5:28 तक यह योग रहेगा. इस योग में यदि हम पूजा करते हैं तो इससे मिलने वाला फल तिगुना हो जाता है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit