मीन राशि में होगी मंगल और राहु की युति, 1 जून तक मौज करेंगे इन तीन राशियों के जातक

ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. ग्रहों के सेनापति मंगल एक निश्चित अवधि के बाद ही राशि परिवर्तन करते हैं. भूमिपुत्र मंगल के राशि परिवर्तन का प्रभाव भी लगभग सभी राशि के जातको पर दिखाई देता है. 23 अप्रैल को सुबह 8:20 मिनट पर मंगल ने गुरु की राशि मीन में प्रवेश कर लिया है, यहां पर 1 जून 2024 तक रहने वाले हैं.

Jyotishi

मीन राशि में पहले से ही राहु विराजमान है. ऐसे में राहु और मंगल की युति हो रही है, जिस वजह से महाविस्फोटक अगारंक योग भी बन रहा है. इस योग को ज्यादा अच्छा नहीं माना जाता, परंतु कुछ राशि के जातकों के लिए यह काफी खास होता है. कुंडली में अंगारक योग बनने से व्यक्ति में असीम ऊर्जा का प्रवाह होता है. साथ ही, वह बिना रुके- थके जमकर अपना काम करता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि राहु और मंगल की युति का प्रभाव किन राशि के जातकों पर दिखाई देने वाला है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

आज से शुरू हो रहे अच्छे दिन

मकर राशि: इस राशि में मंगल तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं और उनकी दृष्टि 6वें और नौवें और दसवें भाव में पड रही है. ऐसे में आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, आप किसी के भी बहकावे में आने से बचे, नहीं तो आपको हानि हो सकती है. कार्य क्षेत्र में आपको सफलता मिलने वाली है, नौकरी में भी लाभ होगा. कार्य स्थल में आपको मेहनत की तुलना में ज्यादा सफलता मिलेगी.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

वृश्चिक राशि: इस राशि में मंगल पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. विदेश संबंधित कार्यों के लिए समय काफी अच्छा है, छात्रों के लिए भी समय काफी अच्छा रहेगा, करियर की दृष्टि से आपको अच्छा खासा लाभ मिलने वाला है. उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा सकते हैं, करियर ग्रोथ के लिए समय काफी अच्छा है. बिजनेस में विस्तार करना भी काफी लाभकारी होगा.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

कर्क राशि: मंगल नौवें भाव में गोचर कर रहे हैं, ऐसे में इस राशि के जातको को भी अंगारक योग का लाभ मिलने वाला है. जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचे. उच्च शिक्षा पाने की इच्छा पूरी होगी, धार्मिक कार्यों में लाभ मिलेगा. परिवार के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit