ज्योतिष | मंगल ग्रह को साहस, पराक्रम आदि का कारक ग्रह माना जाता है. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन (Mangal Rashi Parivartan) करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. मंगल को मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह माना जाता है, ऐसे में कुंडली में मंगल की स्थिति में मजबूत होने पर आपके करियर धन और आर्थिक स्थिति पर काफी अच्छा प्रभाव दिखाई देता है.
साल 2025 तक मंगल अपनी नीच राशि कर्क में ही विराजमान रहने वाले हैं. 7 दिसंबर को सुबह 5:01 मिनट पर मंगल कर्क राशि में वक्री हो जाएंगे और 24 फरवरी तक इसी अवस्था में रहेंगे. मंगल करीब 80 सालों के बाद इस राशि में वक्री होने जा रहे हैं, ऐसे में 3 राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
शुरू होगा इन राशियों का अच्छा समय
कर्क राशि: मंगल लग्न भाव में वक्री होने जा रहे हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिलने वाला है. कर्ज से जुड़ी हुई समस्याएं भी अब समाप्त हो जाएंगी, आप लंबी दूरी की यात्राएं कर सकते हैं. बच्चों की तरफ से चली आ रही परेशानियां भी अब समाप्त हो जाएगी, करियर के क्षेत्र में आपको विशेष लाभ मिलने वाला है. अगर आप भी नौकरी में परिवर्तन करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए समय काफी अच्छा रहेगा.
कन्या राशि: इस राशि में मंगल 11वें भाव में वक्री होने वाले हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिलने वाला है. अब आपकी सभी इच्छाएं पूरी होने वाली है, संचार कौशल अच्छा रहेगा. अब आपको कड़ी मेहनत का फल मिलेगा, व्यापार के क्षेत्र में भी विशेष लाभ मिलने वाला है. सट्टेबाजी और पैतृक संपत्ति के माध्यम से धन लाभ के योग दिखाई दे रहे हैं
वृश्चिक राशि: मंगल इस राशि के 9वें भाव में वक्री होने जा रहे हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिलने वाला है. भाग्य का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. आपको कमाई के कई साधन मिलेंगे, अध्यात्म की और आपका झुकाव बढ़ाने वाला है. जल्द ही, आप धार्मिक यात्राओं पर भी जा सकते हैं. नए व्यापार से आपको मुनाफा होगा, आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!