ज्योतिष | 13 मार्च को मंगल ने मिथुन राशि में प्रवेश किया. इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिल रहा है. 10 मई तक यह ग्रह इसी राशि में विराजमान रहने वाला है. वैसे तो मंगल किसी भी राशि में 45 दिनों तक ही रहता है परंतु वह मिथुन राशि में 59 दिनों तक रहने वाला है. इस राशि में तय समय से 14 दिन ज्यादा रहने की वजह से सभी राशि के जातकों पर मंगल का असर देखने को मिलेगा.
पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र बताते हैं कि वायु तत्व की राशि और अपने शत्रु की राशि में आने से मंगल का अशुभ असर देश- दुनिया पर भी दिखाई देगा, इस ग्रह के प्रभाव से आगजनी और दुर्घटनाएं बढ़ सकती है.
झगड़े विरोध और प्रदर्शन भी बढ़ेंगे, लोगों में गुस्सा बढ़ सकता है. देश दुनिया में हवाई दुर्घटना का भी खतरा बना रहेगा. इस ग्रह की चाल का असर वैसे तो सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा परंतु इसका शुभ असर मेष, सिंह और मकर राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. आज की इस खबर में हम आपको जानकारी देंगे कि मंगल के मिथुन राशि में प्रवेश की वजह से किस प्रकार इन तीन राशि के जातकों की किस्मत चमकेगी.
जानिये मंगल ग्रह से जुड़ी कुछ अहम बातें
मंगल गृह सौरमंडल में सूर्य से चौथा ग्रह है, इसके तल की आभा रक्तिम है. जिस वजह से इसे “लाल ग्रह” भी कहा जाता है. सौरमंडल के ग्रह दो तरह के होते हैं. स्थलीय ग्रह जिनका तल आभासीय होता है और गैसीय ग्रह जो अधिकतर गैस से निर्मित हैं. पृथ्वी की तरह, मंगल भी एक स्थलीय धरातल वाला ग्रह है, इसका वातावरण विरल है.
इन राशि के जातकों की किस्मत चमकाने मंगल
मेष राशि: इस राशि के जातकों के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. नौकरी और बिजनेस में फायदा होगा. भाई- बहन, दोस्त और साथ काम करने वाले लोगों से आपको सहायता मिलेगी. किस्मत का पूरा सहयोग मिलेगा, यात्राओं के योग बन रहे हैं. सेहत में सुधार होगा, विवादों में जीत मिलेगी.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों के पराक्रम में वृद्धि होगी, नौकरी और बिजनेस में आगे बढ़ने के योग बन रहे हैं. कानूनी फैसले भी आपके पक्ष में आ सकते हैं, इनकम के सोर्स बढ़ेगे, रुका हुआ पैसा मिल सकता है. योजनाएं पूरी हो सकती है, संतान संबंधित परेशानियां दूर होगी.
मकर राशि: मंगल के राशि परिवर्तन की वजह से पुराने विवाद सुलझ जाएंगे, आपको मेहनत ज्यादा करनी होगी. दूर स्थान के लोगों से आपको सहायता मिलेगी, नौकरी और बिजनेस में भी फायदे के योग बन रहे हैं. प्रॉपर्टी खरीद बिक्री में फायदा हो सकता है. माता और छोटे भाइयों से सहायता मिलेगी, सोचे हुए काम भी समय पर पूरे हो जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!