1 जुलाई को मंगल करेंगे सिंह राशि में गोचर, सभी 12 राशि के जातकों पर पड़ेगा प्रभाव

ज्योतिष | ग्रहों के राशि परिवर्तन को वैदिक ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि गोचर करता है, तो इसका प्रभाव अन्य सभी राशि के जातकों पर भी देखने को मिलता है. मंगल ग्रह को योद्धा ग्रह कहा जाता है. 1 जुलाई को मंगल ग्रह सिंह राशि में गोचर करने वाले हैं, जिसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. मंगल का यह गोचर 1 जुलाई को सुबह 1:52 पर होगा.

Jyotishi

मंगल अपनी मूल त्रिकोण राशि मेष में स्थित है और यह अत्यधिक उत्पादक परिणाम उत्पन्न करेगा. जब मंगल मेष या वृषभ राशि में स्थित होते हैं तो दोनों ही मंगल द्वारा शासित राशिया है, जिसकी वजह से इन दोनों ही राशि के जातकों को काफी लाभ होता है.

मंगल के राशि परिवर्तन का सभी राशि के जातकों पर प्रभाव

मेष राशि: इस राशि के जातको की आर्थिक स्थिति बढ़िया होगी अर्थात धन कमाने में तेजी आएगी. साथ ही, आपके खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है. सट्टेबाजी करने वाले जातकों को लाभ होगा. इस दौरान आपको कुछ पारिवारिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

वृषभ राशि: इस राशि के खर्चों में काफी वृद्धि देखने को मिलेगी, परिवार में अधिक धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. संपत्ति को लेकर आपसी विवाद भी हो सकता है. जीवनसाथी के साथ थोड़ा संभल कर बातचीत करें, अहंकार की वजह से थोड़ी परेशानियां बढ़ सकती है.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों की कमाई में वृद्धि होगी. आप बचत करने में भी कामयाब होंगे, जो जातक विदेश में रह रहे हैं वे अधिक धन कमाने में कामयाब रहेंगे. आपको आय के विभिन्न स्रोत प्राप्त होंगे.

कर्क राशि: इन राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष काफी मजबूत होगा, साथ ही आपके खर्चे भी बढ़ने वाले हैं. अपने जीवन साथी के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखें.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों को काफी लाभ होगा, इसी राशि में मंगल गोचर करने वाले हैं. यह धन संचय करने में भी सक्षम होंगे. भाग्य का इनको भरपूर सहयोग मिलेगा. इनकी वित्तीय स्थिति भी पहले से बढ़िया होगी.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

कन्या राशि: इस राशि के जातकों की इनकम सामान्य रहेंगी, गोचर की वजह से खर्चे काफी बढ़ जाएंगे. इसी वजह से जातक कर्ज के जाल में भी फस सकते हैं. आपको थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है.

तुला राशि: मंगल के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति काफी बढ़िया रहने वाली है, इन्हें विभिन्न स्रोतों से प्राप्त होगी. साथ ही यह बचत करने में भी कामयाब होंगे.

वृश्चिक राशि: आप किसी नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं, मंगल के सिंह राशि में गोचर के बाद आपके जीवन में काफी खुशियां आएंगी. आपके पारिवारिक रिश्ते भी पहले से काफी अच्छे होंगे.

धनु राशि: मंगल का गोचर आर्थिक पक्ष पर इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होगा. विदेश में रहने वाले जातकों का समय काफी अच्छा रहेगा, इन्हें भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

मकर राशि: मंगल के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ सकती है, इनके खर्चों में वृद्धि होगी. जिस वजह से इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपके रिश्तो में भी थोड़ी अनबन देखने को मिल सकती है.

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, जहां तक रिश्तो की बात की जाए तो यह आपसी तालमेल बनाने में कामयाब होंगे.

मीन राशि: मंगल का गोचर इस राशि के जातकों के लिए आर्थिक अनुकूल रहेगा. इस दौरान आप धन का संचय भी कर पाएंगे, कुछ खर्चे हो सकते हैं. जीवनसाथी के साथ भी आपके अच्छे संबंध रहेंगे.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit