इस राशि पर 15 दिनों तक देखने को मिलेगा सूर्य ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव, इन परेशानियां का करना पड़ेगा सामना

ज्योतिष | कल 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था. सूर्य ग्रहण सुबह 7:05 बजे से लगा था, जो 12:29 तक रहा था. कल लग चुके इस सूर्य ग्रहण का असर 15 दिनों तक मेष राशि पर पड़ने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे की ग्रहण की वजह से मेष राशि के जातकों को किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आने वाले 15 दिनों तक इन्हें विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इस ग्रहण की वजह से सूर्य, चन्द्रमा, राहु और बुध का भी विशेष योग बन रहा है. साथ ही शनि की दृष्टि भी इस ग्रहण पर थी.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

grahan

इस राशि के जातकों को चलना होगा संभल कर

सूर्य ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव मेष राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा क्योंकि यह ग्रहण मेष राशि के लग्न भाव में ही लगा था. ग्रहण की वजह से इस राशि के जातकों के दांपत्य जीवन में परेशानियां आ सकती है. साझेदारी में भी आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक दृष्टिकोण की वजह से आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यदि आप बिजनेस कर रहे हैं तो आपको काफी लॉस उठाना पड़ सकता है. आप कानूनी मसलों में फंस सकते हैं व सड़क पर चलते समय विशेष ध्यान रखें क्योकि दुर्घटना के भी योग बन रहे हैं.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

आर्थिक स्थिति होगी पहले से कमजोर 

अगले 15 दिनों तक आपको सेहत का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. पेट से संबंधित बीमारियां आपको परेशान कर सकती है. वहीं, इन दिनों आपके अनावश्यक खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है इसलिए सोच समझकर ही खर्च करें. नौकरी पेशा से जुड़े जातको को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपको संभल कर चलने की आवश्यकता है. व्यापार से संबंधित जो भी फैसला ले काफी सोच समझ कर ले, गलत फैसले की वजह से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit