ज्योतिष | बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है. बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चातुर्य, मित्रता आदि का कारक ग्रह माना जाता है. आज बुधदेव ने वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर लिया है और 31 दिसंबर 2024 तक वह धनु राशि में ही विराजमान रहने वाले हैं. बुध के इस राशि परिवर्तन से 6 राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं राशि के जातकों के बारे में जानकारी देने वाले है.
बुध के राशि परिवर्तन से इन राशि के जातकों को होगा लाभ
मेष राशि: इस राशि के जातकों की वाणी में मधुरता रहेगी, आत्म संयम बनाकर रखें. स्वयं को आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करेंगे परंतु फिर भी मन कुछ अशांत रह सकता है.
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों का मन प्रसन्न रहेगा, आत्मविश्वास में भी वृद्धि होने वाली है. व्यर्थ के क्रोध व वाद- विवाद की स्थिति से बचे.कारोबार में भी सुधार देखने को मिलेगा.
कन्या राशि: इस राशि के जातक स्वयं को आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करेंगे, नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. आपको अफसर का भी सहयोग मिलेगा परंतु स्थान परिवर्तन के भी योग बन सकते हैं. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
तुला राशि: इस राशि के जातकों का मन थोड़ा अशांत रहेगा परंतु आप स्वयं को आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करेंगे. शैक्षिक और भौतिक कार्य में मान- सम्मान मे वृद्धि होगी, धैर्य बनाए रखें.
मकर राशि: इस राशि के जातकों का मन प्रसन्न रहेगा परंतु धैर्यशीलता में थोड़ी कमी हो सकती है. परिवार में शांति बनाए रखने के आपके प्रयास करने हैं, मान- सम्मान की भी प्राप्ति होगी.
कुंभ राशि: इस राशि के जातकों को थोड़ा संयम से काम लेना है, शैक्षिक कार्य में सफलता के योग बन रहे हैं. जल्द ही, मान- सम्मान की प्राप्ति होगी, परिवार में भी हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!