15 मार्च को मीन राशि में उदय हो रहे बुध, इन 3 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

ज्योतिष | बुध ग्रह को ग्रहों के राजकुमार के नाम से जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह का अपना विशेष महत्व बताया गया है. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव भी आपको सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. बुध को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चातुर्य और मित्रता का कारक ग्रह माना जाता है. जिस भी जातक की कुंडली में बुध शुभ स्थिति में होता है, उन्हें काफी अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं और उनका सोया हुआ भाग्य भी जाता है.

Jyotish Grah Nakshtra Rashi

15 मार्च यानी परसो बुध अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं, इस दिन बुध मीन राशि में उदय हो जाएंगे. बुध के मीन राशि में उदय होते ही कुछ राशि के जातकों का भाग्य उदय होने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

कल बुध करेंगे अपनी चाल में बदलाव

मेष राशि: बुध के मीन राशि में उदय होते ही इस राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. उनकी कृपा से आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी, आकस्मिक धन लाभ के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. बुध के प्रभाव की वजह से समाज में आपका कद बढ़ेगा. लोग आपके व्यक्तित्व से भी काफी प्रभावित होते हुए दिखाई देंगे.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

मिथुन राशि: बुध की चाल में बदलाव से इस राशि के जातकों को समाज में मान- सम्मान प्राप्त होगा. इनका मन काफी प्रसन्न रहने वाला है. अब आपके सभी रुके हुए काम बनने वाले हैं, आप जो भी प्लानिंग करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी. नौकरी के भी आपको नए प्रस्ताव मिल सकते हैं, आप परिवार के साथ अच्छा खासा समय व्यतीत करते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

सिंह राशि: बुध के मीन राशि में उदय होने की वजह से इस राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. इस दौरान आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी- पेशा करने वाले जातकों को नए अवसर प्राप्त होंगे. कार्य स्थल पर आपके उच्च अधिकारियों से अच्छे संबंध बनेगें, कुल मिलाकर यह अवधि आपके लिए काफी शानदार रहने वाली है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit