ज्योतिष | ग्रहों के राजकुमार बुध जल्द ही राशि परिवर्तन करने वाले हैं. बता दें कि ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. इस समय ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ने मेष राशि में प्रवेश कर लिया है और मार्च से लेकर अप्रैल तक बुद्ध वक्री के साथ- साथ उदय भी होंगे. 9 अप्रैल को एक बार फिर बुध राशि परिवर्तन कर लेंगे और वह मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
यह राशि परिवर्तन 9 अप्रैल को रात 9:22 मिनट पर होगा, जहां पहले से ही शुक्र और राहु मौजूद है. ऐसे में 3 ग्रहों की युति की वजह से त्रिग्रही योग बनेगा. इसके अलावा, बुध और शुक्र की युति से भी लक्ष्मीनारायण योग का निर्माण होगा. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इन राजयोगो से किन राशि के जातकों को लाभ होगा.
इन राशि के जातकों के शुरू होंगे अच्छे दिन
मेष राशि: लक्ष्मी नारायण योग के बनने से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलना वाला है. आप परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, डूबा हुआ या रुका हुआ पैसा भी अब आपको मिलने वाला है. शेयर मार्केट में निवेश करने से लाभ होगा, आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं. व्यापार में भी लाभ होने के पूरे- पूरे आसार दिखाई दे रहे हैं. छात्रों के लिए समय काफी अच्छा रहेगा, विदेश में व्यापार अच्छा होने वाला है. जल्द ही, आपको कोई नई बिज़नेस डील मिल सकती है.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग काफी अच्छा रहने वाला है. शुक्र लाभ भाव और चौथे भाव के स्वामी है, ऐसे में परिवार के साथ भी अच्छा समय व्यतीत करते हुए नजर आएंगे. आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होगी, संतान को विदेश भेजने का सपना भी पूरा हो सकता है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़कर आप अच्छा खासा पैसा कमाने में कामयाब होंगे, निवेश करने से लाभ होगा.
मकर राशि: धन के भाव में राजयोग बन रहा है, ऐसे में इस राशि के जातकों को आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे. करियर में भी काफी लाभ होने वाला है, उच्च शिक्षा पाने की इच्छा अब पूरी हो जाएगी. लंबे समय से रुका हुआ पैसा मिलेगा, धन- धान्य में वृद्धि होगी. छात्रों के लिए समय काफी अच्छा रहने वाला है. सरकारी नौकरी या फिर उच्च अधिकारियों से लाभ होगा. फिल्म इंडस्ट्री, मॉडल और सोशल मीडिया से जुड़े लोगों के लिए समय काफी अच्छा है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!