ज्योतिष | हर ग्रह एक निश्चित समय के अनुसार राशि परिवर्तन करता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन के हिसाब से अक्टूबर का महीना भी काफी खास होने वाला है. इस महीने में कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं, इन्हीं में से एक नाम बुध ग्रह का भी है. बता दे कि बुध ग्रह 1 अक्टूबर को कन्या राशि में गोचर करने वाले हैं. यह गोचर रात को 8:45 पर होगा. बुध ग्रह के कन्या राशि में प्रवेश करते ही बुधादित्य राजयोग का भी निर्माण होगा. इस दौरान सूर्य ग्रह पहले से ही कन्या राशि में मौजूद रहेंगे और बुध के प्रवेश की वजह से ही राजयोग का निर्माण होगा.
कुछ राशि के जातकों के लिए यह समय अवधि किसी भी वरदान से कम नहीं होगी. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
इन राशि के जातको पर मेहरबान होंगे बुध
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए आने वाला समय काफी अच्छा रहने वाला है. व्यापारिक कार्यों में आपको जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा, यदि आप निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको लाभ होगा. लंबे समय से बिजनेस में नुकसान का सामना कर रहे लोगों को भी अब लाभ होने वाला है, पैतृक संपत्ति से आपको लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.
सिंह राशि: अक्टूबर का महीना इस राशि के जातकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होने वाला, आपको जबरदस्त धन लाभ होगा. नौकरी में भी स्थान परिवर्तन के योग बनते हुए दिखाई देंगे. धन में वृद्धि होगी, आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत रहने वाली है.
कन्या राशि: बुध और सूर्य की युति की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है, अक्टूबर का महीना उनके लिए काफी खास रहेगा. नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिल सकता है, पिता की मदद से पैसों में भी मदद मिलेगी. धन की आवक रहेगी, पार्टनरशिप के लिहाज से समय आपके अनुकूल रहेगा.
धनु राशि: बुध और सूर्य की युति इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छी साबित होगी, इस दौरान धन वृद्धि के भी योग बनते हुए दिखाई देंगे. सूर्य और बुध दोनों ही ग्रह मिलकर इस राशि के जातकों की किस्मत चमकाने का काम करेंगे. इस दौरान बिजनेस में भी अपार लाभ होने के योग बन रहे हैं, नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. प्रॉपर्टी से भी आपको धन लाभ होगा.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!