ज्योतिष | ग्रहों के राशि परिवर्तन को ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. बुध ग्रह को अत्यंत बुद्धिमान ग्रह माना जाता है. शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह बुद्धि, तर्क और मित्रता का कारक माने जाते है. आज बुध ग्रह मेष राशि में मार्गी हो गए हैं. यदि किसी जातक की कुंडली में बुध कमजोर होता है तो इस वजह से उसके जीवन में कई प्रकार की परेशानियां बढ़ जाती है. वहीं, इसके विपरीत, यदि बुध ग्रह मजबूत स्थिति में होता है तो व्यक्ति को अपार सफलता मिलती है.
जानिए बुध ग्रह के प्रभाव
बुध के प्रभाव से व्यक्ति का स्वभाव भी सौम्य होता है और वह कई भाषाओं का ज्ञाता होता है. व्यवसाय क्षेत्र में भी ऐसे जातक सफल होते हैं. प्रथम भाव में बैठा बुध ग्रह जातक व्यक्ति को दीर्घायु प्रदान करता है. यदि किसी जातक की जन्म कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है तो जातक की संवाद शैली कुशल होती है.
आज 15 मई को बुध मेष राशि में मार्गी हो चुके हैं और 7 जून तक वह इसी राशि में रहने वाले हैं. बुध के मार्गी होने की वजह से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
इन राशियों पर मेहरबान होंगे बुध
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों का विदेश जाने का योग बन रहा है, कार्यक्षेत्र में भी वृद्धि होगी. बिजनेस में लाभ के योग बन रहे हैं, बुध के मार्गी होने की वजह से विद्यार्थियों को भी काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों का समाज में मान- सम्मान बढ़ेगा, कार्यक्षेत्र पर सफलता हासिल होगी. परिवार के साथ भी अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे. वहीं, भाई- बहनों के सहयोग से आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए बुध का मार्गी होना काफी लाभदाई रहेगा. जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. आपके व्यक्तित्व में भी बदलाव देखने को मिलेगा. रचनात्मक कार्य से लाभ होगा, व्यवसाय में भी लाभ के योग बन रहे हैं.
धनु राशि: व्यापार में विस्तार होगा, सुख- समृद्धि में वृद्धि होगी. इस दौरान आपकी नए लोगों से मुलाकात हो सकती है जो आपके व्यवसाय के लिए काफी फायदेमंद रहेगी. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बढ़िया होगी.
कुंभ राशि: बिजनेस से लाभ होगा, जीवन साथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे. पुराना रुका हुआ पैसा अब मिलेगा. काफी समय से जो लोग मेहनत कर रहे है, अब उन्हें उसका फल मिलने वाला है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!