ज्योतिष | बुध ग्रह को सुख- समृद्धि, बुद्धि, व्यापार, एकाग्रता का कारक ग्रह माना जाता है. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव देश- दुनिया के साथ लगभग सभी राशि के जातकों पर भी दिखाई देता है. मौजूदा समय में बुध अस्त अवस्था में है, आने वाली 22 तारीख को वह तुला में उदित होने जा रहे हैं. इस दौरान कुछ राशि के जातकों के लंबे समय से रुके हुए काम बनने वाले हैं. 22 अक्टूबर को शाम 6:58 मिनट पर बुध तुला राशि में उदय हो जाएंगे. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
शुरू होगा इन राशियों का अच्छा समय
मिथुन राशि: बुध का उदय होना इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होगा. इस राशि के पांचवे भाव में बुध उदित होने जा रहे हैं, ऐसे में आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा. लंबे समय से रुके हुए काम भी बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए समय काफी अच्छा है, आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है. आप धन की बचत करने में भी कामयाब होंगे.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों को बुध के उदय होने से विशेष लाभ मिलने वाला है. अब आप अपने काम के प्रति और भी सतर्क हो जाएंगे. करियर में भी आपको विशेष लाभ मिलने वाला है, नौकरी के सिलसिले में लंबी यात्राओं पर जा सकते हैं. व्यवसाय से आपको विशेष लाभ मिलेगा, आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है. लव- लाइफ अच्छी रहेगी.
तुला राशि: इस राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर सहयोग मिलता हुआ दिखाई दे रहा है, आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा. व्यापार में भी लाभ के आपको कई शानदार मौके मिलने वाले हैं, निवेश करने के लिए समय काफी अच्छा रहेगा. आप धन की बचत करने में भी कामयाब रहेंगे. जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करने वाले है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!