ज्योतिष | बुध ग्रह 7 जून को वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब भी बुध ग्रह वृषभ राशि में गोचर करते हैं तो कुछ राशि के जातकों को नौकरी, कारोबार और निजी जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के परिणामों का सामना करना पड़ता है. कुछ राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का यह गोचर काफी अशुभ होने वाला है.
ऐसे में इस गोचर के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए आपको कुछ विशेष उपाय करने आवश्यक है. आज की इस खबर में हम आपको बुध के गोचर से किन पांच राशियों को अशुभ परिणाम भुगतने पड़ेंगे, उस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
7 जून से बढ़ सकती है परेशानियां
मेष राशि: बुध का वृषभ राशि में गोचर इस राशि के जातकों के लिए अशुभ परिणाम लेकर आएगा. इसके वजह से जातको के जीवनसाथी से विवाद हो सकता है. घर में कलेश बढ़ सकता है, आपको धन से जुड़ी हुई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. करियर में असफलता झेलनी पड़ सकती है. ऑफिस में टारगेट पूरा करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के खर्चों में अनावश्यक वृद्धि हो सकती है. बिजनेस में आपको भाग्य का साथ नहीं मिलेगा, आपको नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है. आप बैंक से लोन लेने के लिए मजबूर हो सकते है, स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह राशि: स्वास्थ्य की दृष्टि से इस राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इस अवधि में आपको त्वचा की एलर्जी और गले से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. करियर में औसत प्रगति देखने को मिल सकती है. आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है, व्यापार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों पर काम का दबाव बढ़ सकता है, कार्यस्थल पर वरिष्ठ और सहकर्मियों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. कारोबार में आपको कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. उम्मीद के अनुसार, प्रतिफल मिलने की वजह से निराशा हो सकती है. आपके किए हुए निवेश की वजह से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
मीन राशि: बुध के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपके जीवन में तमाम तरह की चुनौतियां आएंगी. यात्रा करते समय धन हानि हो सकती है. आपको स्वास्थ्य संबंधित कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, प्रेम जीवन में कुछ समस्याए भी आ सकती है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!