ज्योतिष | इस साल 16 दिसंबर यानी कि कल से खरमास के महीने की शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि इस महीने में किसी प्रकार का कोई भी मांगलिक या शुभ कार्य नहीं किया जाता. 16 दिसंबर से 1 महीने के लिए शादी विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि कार्यों पर रोक लग गई है. यदि आप खरमास के महीने में कोई शुभ कार्य करते हैं, तो आपकी परेशानियां भी बढ़ सकती है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको इस दौरान कौन से कार्य करने चाहिए.
क्या होता खरमास का महीना
आप भी सोच रहे होंगे कि खरमास क्या होता है. बता दे कि जब सूर्य देवता राशि परिवर्तन करके धनु राशि में चले जाते हैं, तब धनु संक्रांति शुरू होती है. धनु संक्रांति से ही खरमास के महीने की भी शुरुआत होती है और पूरे एक महीने तक भगवान सूर्य देव इसी राशि में विराजमान रहते हैं. इसी वजह से पूरा महीना खरमास का महीना चलता है.
साल 2023 में खरमास के महीने की शुरुआत 16 दिसंबर से हो चुकी है और जो अगले साल 14 जनवरी तक जारी रहेगा. उसके बाद, फिर से शादी विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे. जब सूर्य देवता धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तो मकर संक्रांति मनाई जाती.
खरमास महीने में भूलकर भी ना करें यह काम
- खरमास के महीने में आपको भूलकर भी कोई नया बिजनेस शुरू नहीं करना चाहिए, ना ही कोई बड़ी डील करनी चाहिए. निवेश के लिए भी यह महीना बिल्कुल भी सही नहीं है
- अगर आप कोई नई जमीन, घर, वाहन, सोना या चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो आपको इनकी खरीदारी करने से बचना चाहिए.
- खरमास के महीने के दौरान शादी- विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि मांगलिक कार्य पर भी रोक लग जाती है. इन्हें करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता, ऐसा करने से दांपत्य जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
- कुछ लोग खरमास के दौरान ही अपनी बेटी को घर से विदा कर देते हैं, ऐसा करने से भी बचना चाहिए
- आपको इस महीने में किसी भी देवी- देवता का अपमान नहीं करना है, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी भिखारी आपके दरवाजे से बुरा भला बोलकर ना जाए.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!