ज्योतिष | आज से नवसंवत्सर 2080 का दूसरा महीना यानि वैशाख शुरू हो गया है. बता दें कि सनातन धर्म में इस महीने का विशेष महत्व होता है. ऐसा इसीलिए भी क्योंकि इस महीने में स्नान और दान करने से साधकों को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस महीने में भगवान विष्णु की उपासना करने का विशेष महत्व है. साथ ही, इस पवित्र महीने में कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है.
यदि आप भी अपने जीवन में आई तमाम तरह की परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. आज हम आपको कुछ विशेष नियम के बारे में जानकारी देंगे जिन्हे अपनाकर आप अपनी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.
वैशाख महीने के जरूरी नियम
- इस महीने में भगवान विष्णु की पूजा करने का विशेष महत्व होता है. साथ ही, इस महीने में कई महत्वपूर्ण हिंदू व्रत एवं त्यौहार भी मनाए जाते है, इसीलिए इस महीने में पूजा पाठ का विशेष ध्यान रखें और नियमित रूप से सूर्य को अर्घ्य दे.
- वैशाख महीने में गर्मी चरम पर होती है इसीलिए इस महीने में छायादार वृक्ष की सेवा, गर्मी से त्रस्त व्यक्ति की सहायता या प्याऊ आदि का दान करने से आपको देवी देवताओं का विशेष आशीर्वाद मिलता है.
- इस महीने में स्नान- दान का विशेष महत्व होता है इसीलिए इस महीने में पवित्र स्नान करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है और उसके जीवन में आ रही तमाम तरह की परेशानियां समाप्त हो जाती है.
इस महीने भूलकर भी ना करें यह काम
- वैशाख महीने में गर्मी की मात्रा तीव्र होती जाती है. ऐसे में अपनी दिनचर्या में अधिक से अधिक जल का प्रयोग करें. साथ ही, मसालेदार और बासी चीजें खाने से बचें.
- इस महीने प्रतिदिन सूर्योदय से पहले उठें और ठंडे पानी से स्नान कर अपने काम की शुरुआत करें.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!