ज्योतिष, April 2023 Rashifal | ग्रहों का ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व होता है. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका प्रभाव बाकी सभी राशि के जातकों पर भी देखने को मिलता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि अप्रैल महीने में 12 राशियों का राशिफल कैसा होने वाला है. जहां कुछ राशि के जातकों के लिए यह महीना सामान्य रहेगा तो कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा.
जानिए 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा अप्रैल का महीना
मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना सामान्य रहने वाला है. 22 अप्रैल के बाद बृहस्पति ग्रह की स्थिति और सातवें भाव में राहु और केतु की स्थिति की वजह से इस राशि के जातकों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों को सफलता हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा, कठिन परिश्रम के बाद ही आपको सफलता हासिल हो पाएगी.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना काफी मिलाजुला रहने वाला है. कार्यक्षेत्र और स्वास्थ्य में आपको मिलाजुला लाभ होगा. आपके दशम भाव मे बृहस्पति के साथ सूर्य और बुध मौजूद है.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह महीना काफी अच्छा साबित होने वाला है. नए महीने से नई उम्मीदें जगेगी. साथ ही, आपको हर कार्य में भी सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है.
कन्या राशि: संबंधों के हिसाब से देखा जाए तो यह महीना आपके लिए मिला- जुला रहने वाला है. राहु और केतु आपकी कुंडली के आठवें भाव में मौजूद है, इस वजह से आपको थोड़ा संभल कर चलना होगा.
तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह महीना मिलाजुला साबित होगा. मौजूदा समय में आप अपने आप को बेहद असुरक्षित महसूस कर सकते है.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों की कुंडली मे राहु छठे भाग में स्थित है, जिस वजह से इन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना काफी अच्छा साबित होगा. आपकी वित्तीय स्थिति पहले से बेहतर होगी, धन और करियर के लिहाज से यह महीना आपके लिए बढ़िया साबित होगा.
मकर राशि: इस राशि के जातकों की कुंडली में बृहस्पति चौथे भाव मे तीसरे भाव के स्वामी के रूप में स्थित है. इस वजह से इन्हें थोड़ी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
कुंभ राशि: मौजूदा समय मे इस राशि के जातकों को अपने करियर और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने आवश्यकता है. यह महीना इस राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहने वाला है.
मीन राशि: अप्रैल का महीना इस राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य और करियर सही रहेगा.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!