ज्योतिष | साल 2024 अब अंतिम पड़ाव पर है, जल्द ही साल 2025 की शुरुआत हो जाएगी. ज्योतिष के हिसाब से नया साल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, इस दौरान कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करते हुए दिखाई देंगे जिसका प्रभाव देश- दुनिया के साथ सभी 12 राशि के जातको पर दिखाई देने वाला है. साल 2025 की शुरुआत में दो मित्र ग्रह बुध और कर्मफल दाता शनि कुंभ राशि में कुछ शुभ संयोग बना रहे हैं.
30 सालों के बाद शनि और बुध की युति कुंभ राशि में होने जा रही है, इस दौरान कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, इस दौरान आपको नौकरी और कारोबार में विशेष लाभ मिलने के योग दिखाई दे रहे हैं.
नए साल पर इन राशियों का चमकेगा भाग्य
मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए आने वाला साल काफी अच्छा रहने वाला है, आपको आय के नए स्रोत मिलेंगे. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. घर परिवार और वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहेगा, शेयर बाजार से जुड़े हुए लोगों को भी विशेष लाभ मिलने वाला है. कुल मिलाकर आपके लिए साल 2025 काफी अच्छा रहने वाला है.
मकर राशि: नया साल इस राशि के जातकों के जीवन में खुशियां भर देगा, आपको कई शानदार मौके मिलने वाले हैं. लेखन, मीडिया और कम्युनिकेशन से जुड़े लोगों के लिए समय काफी अच्छा रहने वाला है. कोर्ट- कचहरी के मामलों में भी फैसला आपके पक्ष में आ सकते हैं, साल 2025 में किस्मत आपका साथ देगी और शनि देव की कृपा से आपके बिगड़े हुए सभी काम भी बनने वाले हैं.
कुंभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए साल 2025 खुशियों भरा रहने वाला है, आपको मान- सम्मान मिलेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि के योग दिखाई दे रहे हैं, व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा. कार्य स्थल में तरक्की मिलने वाली है, नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. सैलरी में वृद्धि के योग दिखाई दे रहे हैं, कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहेगा.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!