ज्योतिष | सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. साथ ही, सूर्य को आत्मा कारक ग्रह भी कहा गया है. कुंडली के पहले और 10वें भाव के कारक सूर्य कहे गए है. यदि किसी राशि के जातक पर सूर्य की कृपा ना हो तो उसे कभी भी कोई उच्च पद नहीं मिलता. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवग्रहों के राजा सूर्य देव इस महीने राशि परिवर्तन करने वाले हैं. इस कड़ी में सूर्य देव 16 नवंबर को मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश कर जाएंगे, जिसका 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा. इनमें से 3 राशियां ऐसी है जिसके जातकों की सूर्य के गोचर से किस्मत बदलने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं तीन राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
सूर्य के राशि परिवर्तन से इन राशि के जातकों की बदलेगी किस्मत
सिंह राशि: सूर्य का राशि परिवर्तन सिंह राशि के जातकों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से चतुर्थ स्थान में होने जा रहा है, जिसे भौतिक सुख और माता का स्थान कहा गया है. इस वजह से इस समय आपको भौतिक सुख प्राप्त हो सकते हैं. इस दौरान आप घर पर वाहन या फिर कोई अन्य लग्जरी वस्तु भी खरीद सकते हैं. माता के साथ भी इस समय आपके संबंध अच्छे रह सकते हैं.
मकर राशि: सूर्य देव का गोचर मकर राशि के जातकों के लिए काफी फायदेमंद होगा क्योंकि यह सूर्य देव का गोचर आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है, जिससे इनकम और लाभ का स्थान माना जाता है. इस समय आपको पुराने निवेश से लाभ प्राप्त होगा. यदि आप बेरोजगार है तो जल्द ही आपको नौकरी मिल जाएगी. इस समय अगर आप शेयर बाजार और सट्टा लॉटरी में धन निवेश करना चाहते हैं तो मौजूदा समय काफी अच्छा है.
मीन राशि: इन लोगों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन करियर और कारोबार के लिहाज से काफी लाभदायक साबित होगा. यह गोचर आपकी राशि से 9वें स्थान में होने जा रहा है, जिससे भाग्य और विदेश का स्थान माना जाता है इसलिए जल्द ही आपकी किस्मत बदलने वाली है. आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी. आपके सभी सरकारी काम बन जाएंगे. साथ ही, इस अवधि में आपका धन पक्ष भी मजबूत रहने वाला है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!