17 अक्टूबर को सूर्य करेंगे तुला राशि में प्रवेश, सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देगा प्रभाव

ज्योतिष | सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सिंह राशि के स्वामी सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करने के लिए जाने जाते हैं. इस समय सूर्य कन्या राशि में विराजमान है, आने वाली 17 तारीख को यह कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस राशि को सूर्य की नीच राशि कहा जाता है. सूर्य के तुला राशि में प्रवेश करने का प्रभाव देश- दुनिया के साथ- साथ मानव जीवन पर भी दिखाई देगा. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि सूर्य के राशि परिवर्तन (Surya Rashi Parivartan) की वजह से सभी 12 राशि के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.

Surya Dev

तुला राशि को सूर्य की नीच राशि कहा जाता है. मेष राशि में सूर्य उच्च होता है, सूर्य का तुला में गोचर कुछ राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इसके विपरीत, कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े -  दीपावली से पहले कई बड़े ग्रह कर रहे नक्षत्र परिवर्तन, इन 5 राशियों की लगेगी लॉटरी; बरसेरी मां लक्ष्मी की कृपा

सभी राशि के जातकों पर प्रभाव

मेष राशि: इस राशि के जातको की नौकरी में अच्छी स्थिति रहेगी, प्रेम विवाह के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर अच्छे परिणाम लेकर आएगा. अगर एक- दो क्षेत्रों को छोड़ दिया जाए तो आपको विशेष लाभ मिलने वाला है.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं होगा, आपके क्रोध में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़े -  सूर्य का स्वाति नक्षत्र में परिवर्तन, इन 3 राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए भी सूर्य का गोचर अच्छा साबित नहीं होगा, ग्रह कलेश के संकेत दिखाई दे रहे हैं.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों के उत्साह और एनर्जी में थोड़ी कमी आ सकती है.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर काफी अच्छा रहेगा, सरकारी तंत्र से आपका जुड़ाव हो सकता है. उच्च अधिकारियों से भी संपर्क बनेंगे.

तुला राशि: सूर्य इसी राशि में गोचर करने वाले हैं, ऐसे में आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. वही आपकी इनकम में इजाफा हो सकता है.

वृश्चिक राशि: सूर्य के राशि परिवर्तन से इस राशि के जातकों के खर्चों में वृद्धि हो सकती है.

यह भी पढ़े -  Diwali 2024: सोना- चांदी के साथ- साथ दीपावली पर अपने घर अवश्य लाए ये 4 पौधे, मां लक्ष्मी की मिलेगी असीम कृपा

धनु राशि: सूर्य का गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होगा, आय में वृद्धि के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मकर राशि: सूर्य के गोचर से इस राशि के जातकों को व्यवसाय में विशेष लाभ मिलने वाला है.

कुंभ राशि: सूर्य का गोचर इस राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं रहेगा, आपके भाग्य में रोड अटके रहेंगे.

मीन राशि: सूर्य का गोचर इस राशि के जातकों के लिए बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं होगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit