ज्योतिष | शनि ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में सबसे क्रूर ग्रह माना जाता है. वह जातकों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देने के लिए जाने जाते हैं. करीब ढाई साल के बाद शनि राशि परिवर्तन करते है. इतना ही नहीं, राशि के साथ- साथ समय- समय पर शनि नक्षत्र में भी बदलाव करते हैं. इसका प्रभाव भी देश- दुनिया के साथ सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. इस समय शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में मौजूद है और 3 अक्टूबर को वह राहु के नक्षत्र शतभिक्षा में प्रवेश कर जाएंगे. इस दौरान 3 राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है. आज हम आपको उन्हीं के बारे में जानकारी देंगे.
शुरू होगा इन राशियों का अच्छा समय
वृषभ राशि: शनि के शतभिक्षा नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा. ऐसे में आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है, आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी. आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां होगी, धन लाभ के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. आप अपने लक्ष्य को पानी में सफल होंगे. विदेश में अगर आप व्यापार करना चाह रहे हैं, तो आपकी यह इच्छा भी अब पूरी होगी. विदेशों से खूब धन लाभ होगा.
धनु राशि: इस राशि के तीसरे भाव में शनि विराजमान रहने वाले हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है. करियर के लिहाज से आपके लिए आने वाला समय काफी अच्छा रहेगा. आपके जीवन में खुशियां आने वाली है, नई नौकरी का भी आपको प्रस्ताव मिल सकता है. लंबे समय से चली आ रही परेशानियां आप समाप्त हो जाएगी, समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा. बिजनेस के क्षेत्र में भी आपको काफी तरक्की मिलने वाली है. सरकारी कामों में अब आपको लाभ मिलेगा, उच्च अधिकारियों के साथ आपके रिश्ते काफी अच्छे रहने वाले हैं.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!