13 फरवरी को एक ही राशि में विराजमान होंगे सूर्य और शनि, इन जातकों की लगेगी लॉटरी

ज्योतिष | नए साल की शुरुआत हो चुकी है, साल 2024 में शनि देव कुंभ राशि में ही विराजमान रहने वाले हैं. शनि के कुंभ राशि में रहने की वजह से सभी 12 राशि के जातकों पर भी प्रभाव दिखाई देने वाला है. बता दे कि 30 सालों के बाद 2023 में शनि ने अपनी स्वयं की राशि कुंभ में प्रवेश किया था. इस साल शनिदेव राशि परिवर्तन नहीं करने वाले है. शनि की कुंभ राशि में कई ग्रह आएंगे, इसी वजह से इन ग्रहों से शनि की युति भी होने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि शनि के कुंभ राशि में रहने की वजह से किन राशि के जातकों को लाभ होने वाला है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

Rashi Parivartan

पिता और पुत्र दोनों होंगे एक ही राशि में विराजमान

मकर संक्रांति के बाद पिता और पुत्र यानी सूर्य और शनि कुंभ राशि में ही विराजमान रहने वाले हैं. पहले 15 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, इसके बाद सूर्य कुंभ राशि में 13 फरवरी 2024 मंगलवार को शाम 3:54 मिनट पर प्रवेश करेंगे. इस प्रकार शनि की युति शुक्र, सूर्य के साथ साथ कई ग्रहों से होने वाली है.

कुंभ राशि के जातक पर शनि की साढ़ेसाती 24 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी, जो 3 जून 2027 को पूरी तरह समाप्त हो जाएगी. सूर्य की शनि के साथ युति बनने से कई राशि के जातकों को लाभ भी मिलने वाला है. सबसे ज्यादा फायदा सिंह राशि के जातकों को मिलने वाला है, इन्हें इस दौरान कई प्रकार के लाभ मिलेंगे. इन जातको को अचानक धन लाभ होगा.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

इन राशि के जातकों को होगा लाभ

कुंभ राशि के जातकों के लिए भी समय काफी अच्छा रहने वाला है. इस राशि के लोग शनि की साढ़ेसाती से थोड़ी राहत पाएंगे व सूर्य के आने से एनर्जी बढ़ जाएगी. वहीं, तुला राशि के जातकों का भी अच्छा समय शुरू हो जाएगा, चीजों का सही क्रम चलेगा. शनि को न्याय फल दाता और कर्म फल दाता के नाम से जाना जाता है. शनि व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. ऐसा भी नहीं है कि शनि केवल अशुभ प्रभाव देते हो, जिन राशि के जातकों पर शनि मेहरबान होते हैं उनकी रातों-रात किस्मत बदल जाती है.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit