ज्योतिष | साल 2024 शुरू होने में अब केवल कुछ ही दिन बचे हुए हैं. जल्द ही, नए साल की शुरुआत हो जाएगी. हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपने जीवन में खुश रहे और नया साल उसके जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि लेकर आए. हिंदू धर्म में धन दोलत और खुशहाल जीवन के लिए वास्तु के कुछ नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई है. यदि हम इन नियमों का पालन करते हैं, तो निश्चित रूप से हमें लाभ मिलता है.
जैसा कि आपको पता है कि चार दिन के बाद नए साल की शुरुआत होने वाली है. मान्यता है कि नए साल पर कुछ शुभ चीजों को घर में लाने से परिवार के सदस्यों को सुख सौभाग्य मिलता है. साथ ही, आपका जीवन काफी अच्छा रहता है. जीवन के हर क्षेत्र में आपको सफलता हासिल होती है, वहीं आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत होती है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
नए साल के मौके पर अवश्य घर लाए ये 5 चीजें
- नए साल के मौके पर यदि आप भी चाहते हैं कि आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहे, तो आपको तांबे का सूर्य लाना चाहिए. मान्यता है कि तांबे का सूरज लगाने से जीवन में आ रहे सभी बढ़ाएं समाप्त हो जाती है और परिवार के सदस्यों को भी सभी कार्यों में सफलता मिलती है.
- साल 2024 के पहले दिन घर में नारियल जरूर ले और इसकी विधि विधान तरीके से पूजा करें. इसके बाद, इस नारियल को अपने घर की तिजोरी में रख दें, ऐसा करने से आपके घर की तिजोरी में साल भर पैसों की कोई कमी नहीं होगी.
- नए साल के मौके पर आपको अपने घर में गोमती चक्र अवश्य लाने चाहिए. 11 गोमती चक्र को लाल या पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दे. मान्यता है कि ऐसा करने से आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और धन का आवक भी बढ़ेगा.
- नए साल के पहले दिन आपको अपने घर में मोर पंख जरूर लगाना चाहिए, कहा जाता है कि मोर पंख लगाने से घर में मौजूद नेगेटिविटी दूर होती है. साथ ही, व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.
- कछुए को सुख समृद्धि का कारक माना जाता है, कारोबार में बढ़ोतरी के लिए आपको नए साल के मौके पर ऑफिस या घर में धातु का कछुआ स्थापित करना चाहिए. ऐसा करने से व्यापार में आ रही सारी बढ़ाएं दूर होती है, धन लाभ के भी योग बनते है.
- नए साल के मौके पर आपको अपने घर में दक्षिणावर्ती शंख लाना चाहिए. साथ ही, पूजा घर में दक्षिणावर्ती शंख स्थापित करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आपकी सभी आर्थिक परेशानियां समाप्त हो जाती हैं.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!