ज्योतिष | साल 2023 कुछ दिनों बाद शुरू होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2023 में कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन का मानवीय जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है. जहां एक तरफ ग्रहों के राशि परिवर्तन से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक जाती है तो कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. आज की इस खबर में हम आपको उन राशियों के बारे में बताएंगे, जिनके लिए साल 2023 काफी शुभ रहने वाला है.
जानिये कैसा रहेगा साल 2023 आपके लिए
मेष राशि: इस राशि के जातकों का मन अशांत रहेगा. व्यर्थ के क्रोध व वाद-विवाद से बचें. आपको हर कार्य में माता- पिता का सहयोग मिलेगा, परिवार में सुख शांति बनी रहेगी.
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के मन में आशा- निराशा के भाव उत्पन्न हो सकते हैं. नौकरी व कार्यक्षेत्र में भी परिवर्तन के योग बन रहे हैं. कला या संगीत के प्रति आपका रुझान बढ़ सकता है.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों में आत्मविश्वास भरपूर होगा. धर्य बना कर रखें, कारोबार की स्थिति काफी संतोषजनक रहेगी. यात्रा पर जा सकते हैं.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों का मन परेशान रहेगा, आत्मविश्वास में कमी हो सकती है. माता- पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों का मन प्रसन्न रहेगा, आत्मविश्वास भी भरपूर होगा पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहेगा. कारोबार में वृद्धि हो सकती है. वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है.
कन्या राशि: मन में शांति व प्रसंता बनी रहेगी, आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा. कारोबार में विस्तार के योग बन रहे है, कारोबार में भागदौड़ अधिक रहेगी.
तुला राशि: इस राशि के जातकों की वाणी में सौम्यता रहेगी. आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा. व्यर्थ के वाद- विवाद से बचें, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों का मन अशांत रहेगा. वाद- विवाद से बचे, परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. नौकरी में परिवर्तन के योग भी बन रहे है.
धनु राशि: इस राशि के जातकों के मन में निराशा बनी रहेगी, धैर्यशीलता में भी कमी हो सकती है. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं, खर्चों में बढ़ोतरी होगी.
मकर राशि: इस राशि के जातकों का मन प्रसन्न रहेगा, आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. व्यर्थ क्रोध करने से बचे, माता- पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
कुंभ राशि: इस राशि के जातकों में आत्मविश्वास भरपूर रहेगा फिर भी मन में नकारात्मकता आ सकती है. वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार के नए अवसर मिल सकते है.
मीन राशि: इस राशि के जातकों के मन में शांति बनी रहेगी. पठन- पाठन के कार्यों में रुचि बढ़ेगी, मान- सम्मान की प्राप्ति होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!