ज्योतिष | शनि देव को न्याय फल दाता और कर्म फल दाता कहा जाता है. इस महीने शनि देव नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं. मौजूदा समय में शनि कुंभ राशि में विराजमान है और कुंभ राशि में रहते हुए ही वह नक्षत्र में परिवर्तन करने वाले हैं. जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव अन्य सभी राशि के जातको पर दिखाई देता है. शनि अब मंगल के नक्षत्र धनिष्ठा में प्रवेश करने जा रहे हैं, धनिष्ठा नक्षत्र के स्वामी मंगल है और इस अवस्था तक शनि 24 नवंबर तक रहने वाले हैं.
शनि का यह परिवर्तन कुछ राशि के जातकों के लिए काफी खास होने वाला है. इसे विशेष प्रकार के योग भी बना रहे हैं. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे की नवरात्रि के पहले दिन के नक्षत्र गोचर से किन- किन राशि के जातकों को लाभ होगा.
इन राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे भगवान शनि देव
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों को शनि के नक्षत्र परिवर्तन से विशेष लाभ मिलेगा, अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही तो अब आपको नौकरी मिलने वाली है. बिजनेस के हिसाब से भी समय काफी अच्छा रहने वाला है. विदेश यात्रा के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के नवरात्रों के साथ ही अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. आपके घर में कुछ मांगलिक कार्य भी हो सकते हैं. यदि आप किसी बात से परेशान है, तो अब आपकी परेशानी खत्म होने वाली है और आपका अच्छा समय शुरू हो जाएगा.
मकर राशि: इस राशि के जातकों पर न्याय फल दाता मेहरबान रहने वाले हैं, इनके सभी बिगड़े हुए कार्य अब बनते हुए दिखाई देंगे. आपको इनकम के भी नए- नए ऑप्शंस मिलने वाले हैं. ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती हुई दिखाई देगी.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!