Pitru Paksha 2024: पितरों को काफी पसंद है उड़द की दाल, उन्हें प्रसन्न करने के लिए जरूर करें ये उपाय

ज्योतिष | पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2024) के दौरान पितरों को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के उपाय के बारे में बताया गया है. पितरों को प्रसन्न करने के लिए खीर, फल, तिल, जौ आदि कई चीजों का पूजा में इस्तेमाल कर सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपको पितरों को प्रसन्न करने से जुड़े हुए कुछ जरूरी उपायों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. पितरों को प्रसन्न करने में सबसे ज्यादा जरूरी उड़द की दाल होती है. ऐसे में आपको पितरों को प्रसन्न करने के लिए इससे जुड़ा हुआ उपाय जरूर करना चाहिए.

यह भी पढ़े -  दीपावली से पहले कई बड़े ग्रह कर रहे नक्षत्र परिवर्तन, इन 5 राशियों की लगेगी लॉटरी; बरसेरी मां लक्ष्मी की कृपा

Pitru Paksha 1

भजन में अवश्य शामिल करें उड़द की दाल

पितृपक्ष के दौरान पितरों को खुश करने के लिए भोग लगाने की भी एक महत्वपूर्ण परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस समय परिवार के पूर्वजों की आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धा और आस्था के साथ भोग लगाया जाता है. भोग में शुद्ध और सात्विक भोजन खासकर की खीर, पूरी, चावल आदि को शामिल किया गया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उड़द की दाल के बिना पितरों का भोग अधूरा माना जाता है.

यह भी पढ़े -  29 अक्टूबर से शुरू हो रहा दीपावली का 5 दिनों का पर्व, देखें पूजा का शुभ मुहर्त

इस प्रकार करें पितरों को प्रसन्न

आपको एक पवित्र स्थान पर उड़द की दाल को रखकर पितरों का ध्यान करना चाहिए. साथ ही पितरों को जल अर्पित करने के साथ- साथ तर्पण और पिंडदान भी करना चाहिए. इस प्रक्रिया के जरिए आप अपने पितरों की आत्मा की शांति और आशीर्वाद की कामना करते हैं, ऐसा करने से आपके परिवार में सुख- समृद्धि का माहौल बना रहता है. भारतीय परंपरा में श्राद्ध और तर्पण के लिए उड़द की दाल का विशेष महत्व बताया गया है. उड़द की दाल से बने पकवान जैसे कि उड़द दाल की खिचड़ी या दाल, पुरी पितरों को अर्पित करनी चाहिए ऐसा करने से काफी आसानी से पितृ प्रसन्न हो जाते हैं.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में कई बार राशि परिवर्तन करेंगे गुरु, इन 4 राशियों पर होंगी धन की बरसात

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit