28 सितंबर से शुरू हो रहे पितृपक्ष, इन उपायों से कर सकते हैं पितरों को प्रसन्न

ज्योतिष | भाद्रपद महीने की शुक्ल पूर्णिमा के बाद पितृपक्ष की शुरुआत होती है और पितृपक्ष आश्विन महीने के कृष्ण अमावस्या तक चलता है. इस साल पितृपक्ष की शुरुआत 28 सितंबर से हो रही है, जो तकरीबन 14 अक्टूबर तक चलने वाला है. पितृपक्ष का महीना पितरों को समर्पित माना जाता है. इस दौरान पितरों का तर्पण किया जाता है जिससे उनकी आत्मा को शांति मिल सके और वह हमें खुश रहने का आशीर्वाद दे सके. कहा जाता है कि अगर आपके पितृ आपसे प्रसन्न है तो आपके परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहता है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

Pitru Paksha

पितृ पक्ष के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान

जब भी आप पितरों का तर्पण करें, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं कि आपको पितरों को हमेशा किस दिशा में जल चढ़ाना चाहिए. वैदिक पाठशाला के पंडित राजा आचार्य की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि श्राद्ध करते समय पितरों का तर्पण किया जाना भी बेहद ही जरूरी होता है. अंगूठे के माध्यम से जलांजलि दी जाती है, अंगूठे से पितरों को जल देने से उनकी आत्मा को शांति प्राप्त होती है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

इस प्रकार आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं पितृ

आपको सबसे पहले तर्पण की सामग्री लेनी है और फिर दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके बैठना है. उसके बाद हाथ में जल, कुशा, अक्षत, पुष्प और काले तेल लेकर दोनों हाथ जोड़कर पितरों का ध्यान करते हुए उन्हें आमंत्रित करें और जल को ग्रहण करने की उनसे प्रार्थना करें. पितृपक्ष के दौरान प्रतिदिन नियमित रूप से पवित्र नदी में स्नान करने का भी विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा करने से आपके पितृ आपसे प्रसन्न हो जाते हैं.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

यदि हम चाहते हैं कि हमारे जीवन में सभी प्रकार की परेशानियां समाप्त हो जाए, तो जरूरी है कि हमारे पितृ हमसे प्रसन्न हो. पितरों को जो, काला तिल और एक लाल फूल डालकर दक्षिण दिशा की ओर मुख करके खास मंत्र बोलते हुए जल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से आपको विशेष लाभ मिलता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit