जल्द होगा राहु और केतु की चाल में परिवर्तन, सभी 12 राशियों में होगी उथल- पुथल

ज्योतिष | राहु और केतु दोनों ही काफी धीमी गति से चलते है. दोनों को राशि परिवर्तन करने में तकरीबन डेढ़ साल का समय लगता है. राहु- केतु वक्री चाल चलते हैं. 30 अक्टूबर को फिर से वह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. राहु- केतु को पापी ग्रह भी माना जाता है, इसी वजह से हर राशि के जातकों को इनके परिणामों से काफी डर लगता है. बता दें कि ऐसा नहीं है कि राहु और केतु सिर्फ अशुभ प्रभाव ही देते हैं.

Jyotish Grah Nakshtra Rashi

जिन राशि के जातकों पर यह मेहरबान होते हैं व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य भी पल में बदल जाता है. मौजूदा समय में राहु मीन राशि में प्रवेश करेंगे तथा केतु कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. राहु और केतु की चाल बदलते ही कुछ राशि के जातकों को शुभ तो कुछ को अशुभ फल की प्राप्ति होगी.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

राहु और केतु के राशि परिवर्तन का सभी राशि के जातकों पर प्रभाव

मेष राशि: इस राशि के जातकों की नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. जल्द ही, आपको शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा परंतु आप पूरे परिवार के साथ किसी दूर स्थान पर जा सकते हैं.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के मन में उतार- चढ़ाव रह सकता है. कारोबार में अब आपकी परेशानियां थोड़ी कम होती हुई दिखाई देगी. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों की पठन- पाठन में रुचि बढ़ेगी, आपका मान- सम्मान बढ़ेगा. मित्रों का भी भरपूर सहयोग मिलेगा.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों का मन काफी अशांत रहेगा, आत्मविश्वास में भी कमी आ सकती है. व्यर्थ के झगड़ों व विवाद से बचें.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों की वाणी में मधुरता रहेगी. परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्य पर जा सकते हैं, आपकी जल्द ही किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

कन्या राशि: इस राशि के जातक यदि विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो वह पढ़ने लिखने के लिए जल्द ही विदेश जा सकते हैं. शासन सत्ता का भी आपको सहयोग मिलने वाला है.

तुला राशि: इस राशि के जातकों में आत्मविश्वास भरपूर रहेगा परंतु आपका मन काफी उतार- चढ़ाव भरा रह सकता है. आपको जीवन साथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को थोड़ा संयम बनाकर रखने की आवश्यकता है. माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा, किसी मित्र की मदद से आपको कारोबार मे सहयोग प्राप्त होगा.

धनु राशि: इस राशि के जातक आतंक संयम रखें, व्यर्थ में क्रोध करने से बचें. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा, परंतु कार्य क्षेत्र में बदलाव के योग भी बनते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

मकर राशि: इस राशि के जातकों का मन काफी खुश होगा, आप आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. नौकरी में भी तरक्की के रास्ते खुलते ही दिखाई दे रहे हैं.

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों का मन परेशान रह सकता हैं, जल्दी आप परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.

मीन राशि: इस राशि के जातकों का मन प्रसन्न रहेगा परंतु फिर भी आपको धैर्य बनाए रखने की कोशिश करनी है. शैक्षिक कार्यों में भी आपको सफलता मिलने वाली है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit