ज्योतिष | राहु को मायावी ग्रह के नाम से भी जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से राहु की चाल का विशेष महत्व है. राहु हमेशा ही अपनी वक्री चाल की वजह से जाने जाते हैं. फिलहाल, राहु मीन राशि में विराजमान है और 2024 में इसी राशि में गोचर करने वाले हैं. पिछले साल 30 अक्टूबर के दिन राहु ने मेष से निकलकर मीन राशि में प्रवेश किया था. राहु की उल्टी चाल का प्रभाव कुछ राशि के जातकों पर काफी अच्छा पडने वाला है, तो कुछ राशि के जातकों की परेशानियां भी बढ़ने वाली है.
आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि राहु की उल्टी चाल साल 2024 में किन- किन राशि के जातकों के लिए बढ़िया साबित होगी.
राहु की उल्टी चाल से चमकेगा इन तीनों राशियों का भाग्य
मेष राशि: राहु का गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. जल्द ही, आपके जीवन में आ रही सारी मुश्किलें धीरे-धीरे करके समाप्त हो जाएगी. करियर में भी आपका स्ट्रगल रंग लाएगा. प्रमोशन के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. हेल्थ का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. आप किसी लंबी यात्रा पर भी जा सकते हैं.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों को भी राहु की उल्टी चाल से लाभ होने वाला है. आने वाला समय आपके अनुकूल रहेगा, आपका स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा. व्यापारियों को नया व्यापार शुरू करने के लिए कोई बड़ी डील मिल सकती है. घर परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहेगा. धार्मिक कार्यों मे भी आपका मन लगेगा.
तुला राशि: इस साल इस राशि के जातको के लिए तरक्की के मार्ग खुलेंगे, प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए भी समय काफी अच्छा रहेगा. जॉब कर रहे लोगों को जल्द ही नई जॉब मिल सकती है, छोटी- मोटी मुश्किलों को आप काफी आसानी से पार कर लेंगे. राहु की उल्टी चाल आपके लिए काफी अच्छी साबित होगी.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!