ज्योतिष, Sakat Chauth Vrat | सकट चौथ का व्रत 29 जनवरी सोमवार यानी कि कल है. बता दे कि इस व्रत को लंबी आयु और खुशहाली की कामना के लिए रखा जाता है. हर साल यह व्रत माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ता है. सकट चौथ को ही संकष्टी चतुर्थी, तिलकुट चौथ या माघी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन महिलाएं अपने संतान की लंबी आयु व सुख समृद्धि की कामना के लिए व्रत रखती है.
इस व्रत में भगवान गणेश की विधि विधान तरीके से पूजा अर्चना की जाती है. साथ ही, चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही इस व्रत को पूरा माना जाता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि सकट चौथ व्रत में आपको कुछ नियमों का पालन भी अवश्य करना चाहिए.
सकट चौथ के व्रत के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- हिंदू धर्म में काले रंग को अशुभता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए किसी मांगलिक या शुभ कार्य के दौरान हमें भूलकर भी काले वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए. ऐसे में अगर आप भी सकट चौथ का व्रत रख रही हैं, तो आपको काले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए.
- इस दिन भगवान गणेश की पूजा में तुलसी के पत्तों को भूलकर भी शामिल नहीं करना चाहिए. भगवान श्री गणेश को दुर्वा बेहद ही प्रिय होती है इसीलिए आपको पूजा के दौरान दुर्वा को अवश्य शामिल करना चाहिए.
- सकट चौथ व्रत चंद्रमा को अर्घ देने के बाद ही कंप्लीट माना जाता है, बिना चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित किये इस व्रत को पूरा नहीं माना जाता. इसलिए आपको शाम को चंद्रमा को अर्घ्य अवश्य देना चाहिए.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!