Sarva Pitru Amavasya 2023: सर्व पितृ अमावस्या पर करें 5 उपाय, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद

ज्योतिष, Sarva Pitru Amavasya 2023 | आज सर्वपितृ अमावस्या है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस अमावस्या का काफी महत्व माना जाता है. शनिवार के दिन अमावस्या होने की वजह से इसे शनि अमावस्या भी कहा जा रहा है. आज पितृ पक्ष की समाप्ति हो जाएगी. यदि किसी भी व्यक्ति को पितृ पक्ष के दौरान अपने पितरों की तिथि याद ना रही हो, तो वह सर्व पितृ अमावस्या के दिन उनके श्राद्ध कर्म का कार्य कर सकते हैं. आज की हमारी इस खबर में हम आपको अमावस्या पर कुछ उपाय के बारे में जानकारी देंगे. यदि आप भी इन उपायों को करते हैं, तो आपको पितृ दोष से छुटकारा मिल जाएगा.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

Mauni Amavasya

आज है सर्वपितृ अमावस्या

बता दे कि 29 सितंबर से पितृपक्ष की शुरुआत हुई थी और आज 14 अक्टूबर को पितृ पक्ष (Pitru Paksha) समाप्त हो जाएंगे. 14 अक्टूबर 2023 की रात 11:24 मिनट तक अमावस्या रहने वाली है. आज के दिन सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) भी लगने वाला है. कल से नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी. पितृ पक्ष की अमावस्या तिथि पर आपको पितरों को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए

आज करें पितरों को प्रसन्न करने के लिए ये उपाय

  • अमावस्या के दिन घर के ईशान कोण में आपको घी का दीपक अवश्य जलाना चाहिए. साथ ही, आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि यह दीपक सूर्य उदय से लेकर सूर्य अस्त तक जलता रहे.
  • अमावस्या के दिन घी के दीपक में केसर और लौंग के दो दाने डालकर जलाने से मां लक्ष्मी काफी आसानी से प्रसन्न होती है और आपकी सभी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती है.
  • यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख शांति बनी रहे, तो आपको अमावस्या के दिन गाय माता की सेवा करनी चाहिए.
  • माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए सुबह पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें. वहीं, शाम के समय तेल का दीपक पेड़ के नीचे जलाए और इससे आपको विशेष लाभ होगा.
  • पितरों को खुश करने और पितृ दोष से राहत पाने के लिए अमावस्या तिथि को बेहद ही खास माना जाता है. इसलिए इस दिन दान पुण्य और श्राद्ध कर्म करने से पितृ काफी आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं.
  • साथ ही, आपको सर्वपितृ अमावस्या के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को वस्त्र, फल आदि का दान करना चाहिए और सूर्य अस्त होने के बाद दक्षिण दिशा में सरसों के तेल में काले तिल डालकर दीपक जलाए.
यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit