हिसार । ज्योतिष शास्त्र में विश्वास रखने वालों के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर है. दरअसल 14 जनवरी यानि कि मकर संक्रांति पर्व पर 29 साल बाद शनि और सूर्य ग्रहों का मिलन होगा, जिसका चार राशि वालों पर विशेष रूप से शुभ असर देखने को मिलेगा.
ज्योतिष आचार्य मनोज मिश्र ने बताया कि आखिरी बार ऐसा संयोग साल 1993 में देखने को मिला था. शनि 30 वर्ष में अपना राशि चक्र पूरा करता है और सूर्य का पुत्र शनि से 29 साल बाद मिलन होगा. मकर संक्रांति के दिन सूर्य और शनि ग्रह एक साथ मकर राशि में विराजमान होंगें, जिसके चलते धनु,मीन, सिंह और मिथुन राशि वालों की किस्मत पलट सकती है.
इस गोचर से 29 साल बाद एक खास संयोग का निर्माण होने जा रहा है. दुर्गा भवन मंदिर के पुजारी ज्योतिषाचार्य मनोज ने बताया कि ज्योतिष- शास्त्र के अनुसार सूर्य- शनि का यह दुर्लभ संयोग चार राशियों को बहुत फायदा देने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के ज्ञाताओं के मुताबिक मकर संक्रांति पर्व पर चार राशि वालों की किस्मत पलट सकती है.
धनु राशि
लंबे समय से मन में चली आ रही इच्छाएं पूरी हो सकती है. सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे छात्रों के लिए समय बहुत अनुकूल रहेगा. भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. कारोबारी वर्ग के लिए लाभ के अवसर पैदा होंगे. बैंक बैलेंस बढ़ सकता है.
मीन राशि
लंबे समय से खराब आर्थिक हालात से जुझ रहे लोगों की आर्थिक तंगी दूर हो सकती है. इस राशि के लोगों को आर्थिक मोर्चे पर मजबूती मिलेगी. आमदनी में वृद्धि होगी और आय के स्रोत बढ़ेंगे. सरकारी कार्यों में कामयाबी हासिल होगी. मनोवांछित फलों की प्राप्ति के योग बन रहे हैं.
सिंह राशि
सूर्य- शनि की युति इस राशि के लोगों के लिए करियर के नए रास्ते खोलेगी. मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और पदोन्नति व आय में वृद्धि के योग बनेंगे. कार्यों में सफलता और प्रशंसा मिलेगी. ऑफिस-कारोबार में नई जिम्मेदारियों के साथ आगे बढ़ने के अवसर पैदा होंगे.
मिथुन राशि
नौकरीपेशा लोगों को उच्च पद मिल सकता है और आय बढ़ने के योग बनेंगे. परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अनुकूल परिस्थितियां रहेगी. मेहनत और एकाग्रता के साथ किए गए कार्यों में निश्चित तौर पर कामयाबी हासिल होगी. अपनी कार्य करने की क्षमता से बॉस को प्रभावित करने में सफल होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!