ज्योतिष | ग्रहों के राशि परिवर्तन को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. शनि को न्याय फल दाता के नाम से जाना जाता है. शनि को एक राशि विशेष से अपनी यात्रा पूरी करने में ढाई साल तक का समय लगता है, इसी वजह से सभी राशियों में अपनी यात्रा पूरी करने में उन्हें लगभग 30 सालों तक का समय लग जाता है. 17 जनवरी 2023 को शनि अपनी मूलत्रिकोण कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं.
17 जून को शनि बदलेंगे चाल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई ग्रह उल्टी चाल चलता है तो उसे वक्री चाल कहा जाता है. वहीं, जब कोई ग्रह सीधी चाल चलता है तो उसे मार्गी चाल कहा जाता है. आम तौर पर ग्रह पश्चिम से पूर्व दिशा में बढ़ते हैं जब यही पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने लगे तो इन्हें वक्री होना कहा जाता है. अब 17 जून 2023 को रात 10:48 मिनट पर शनि कुंभ राशि में वक्री हो जाएंगे.
वक्री होने पर शनि ज्यादा शक्तिशाली और प्रभावी होंगे और सभी राशियों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि शनि की वक्री चाल की वजह से किन राशि के जातकों को लाभ होगा.
इन राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे शनि देव
मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए शनि 10वें और ग्यारह11वें भाव का स्वामी है. शनि लाभ के ग्यारहवें भाव में वक्री हो जाएंगे. कुंभ राशि में शनि के वक्री होने से इस राशि के जातकों को करियर में लाभ होगा, वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको अपने काम में अतिरिक्त प्रयास करने होंगे.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए शनि अष्टम और नवम भाव के स्वामी है. शनि की वक्री चाल की वजह से इस राशि के निश्चित रूप से लाभ होगा, परंतु भाग्य थोड़ा धीमा हो जाएगा. आप काम को पूरा करने में देरी कर सकते है.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए शनि छठे और सातवें भाव के स्वामी है, सातवें भाव में शनि वक्री होंगे. व्यवसायियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ सकती है. यदि आपका कोई काम काफी समय से अटका हुआ है तो अब वह निश्चित रूप से पूरा हो जाएगा. व्यापारी या नौकरी करने वाले लोगों के लिए भी यह समय काफी अच्छा रहेगा.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए शनि पांचवें और छठे भाव के स्वामी है और छठे भाव में वक्री हो रहे हैं. वकीलों के लिए आने वाला समय अच्छा नहीं होगा. भले ही शनि छठे भाव में वक्री हो गए हो, मामलों के निर्णय को अंतिम रूप देने में थोड़ी देरी हो सकती है.
धनु राशि: कुंभ राशि में शनि के वक्री होने की वजह से निकट भविष्य में आपको काफी आश्चर्य होने वाला है. आप कार्यक्षेत्र में अच्छी खबरों का अनुभव करेंगे. खासकर काम और नौकरी के मामलों में अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं और नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!