सर्वपितृ अमावस्या पर लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, क्या भारत में भी लागू होगा सूतक काल

ज्योतिष | इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगने जा रहा है. इस साल में कुल चार ग्रहण लगने वाले थे, जिसमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण शामिल है. एक सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण लग चुके हैं, अब साल का अंतिम और दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगने जा रहा है. आश्विन मास की अमावस्या तिथि पर यह ग्रहण लगेगा, इसे सर्वपितृ अमावस्या भी कहा जाता है.

Grahan

बता दे कि यह पितृपक्ष का अंतिम दिन होता है. अगर आपने पितृपक्ष के 15 दिनों में अपने पितरों को याद नहीं किया है, तो आप अंतिम दिन में उन्हें याद करके उनका श्राद्ध व तर्पण कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दीपावली से पहले कई बड़े ग्रह कर रहे नक्षत्र परिवर्तन, इन 5 राशियों की लगेगी लॉटरी; बरसेरी मां लक्ष्मी की कृपा

कब लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण

पितरों को प्रसन्न करने के लिए पितृपक्ष के दिन काफी अच्छे माने जाते हैं. अगर आपके पितृ आपसे प्रसन्न होते हैं, तो आपका हर एक काम बनता चला जाता हैं. ऐसे में पितरों का प्रसन्न होना बेहद ही जरूरी हो जाता है. इस साल का अंतिम ग्रहण रात 9:13 मिनट पर शुरू होगा और देर रात 3:17 मिनट तक रहने वाला है यानी कि यह वल्याकार ग्रहण करीब 6 घंटे 4 मिनट तक चलेगा. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इस वजह से इसका सूतककाल भी यहां लागू नहीं होगा.

यह भी पढ़े -  29 अक्टूबर से शुरू हो रहा दीपावली का 5 दिनों का पर्व, देखें पूजा का शुभ मुहर्त

क्या भारत में भी दिखाई देगा ग्रहण

ग्रहण के दौरान कुछ कार्यों की मनाई होती है, गर्भवती महिलाओं को ग्रहण की अवधि में भूलकर भी कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए. ग्रहण के कुछ घंटे पहले ही सूतक काल भी लग जाता है, ऐसे में मंदिरों के कपाट बंद हो जाते हैं और इस दौरान पूजा अर्चना भी नहीं की जाती. ज्योतिष में ग्रहण को विशेष महत्व प्राप्त है और इस घटना को देखने के लिए वैज्ञानिकों के साथ-साथ अन्य कई लोग भी बेसब्री से इंतजार करते हैं.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में कई बार राशि परिवर्तन करेंगे गुरु, इन 4 राशियों पर होंगी धन की बरसात

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit