आज शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण का साया, भूलकर भी न करें ये गलतियां

ज्योतिष | आज साल 2023 का अंतिम ग्रहण लगने जा रहा है. बता दे आज चंद्र ग्रहण रात 1:22 मिनट पर लगने वाला है. अबकी बार का ग्रहण इसलिए भी खास है क्योंकि यह भारत में भी दिखाई देने वाला है. ग्रहण के लगने से कुछ घंटे पहले ही सूतक काल लागू हो जाता है. वैसे, चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के सूतक काल का समय भी अलग- अलग होता है.

grahan

बता दे आज लगने वाले चंद्र ग्रहण का सूतक काल शाम 4:00 से ही लागू हो जाएगा. सूतक काल के दौरान हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे.

यह भी पढ़े -  Rashi Parivartan: साल 2025 में मीन राशि में गोचर करेंगे शनि देव, इन 3 राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य

ग्रहण के दौरान भूलकर भी ना करें यह गलतियां

  • सूतक काल के दौरान हमें घर में रखी देवी देवताओं की मूर्ति को भूलकर भी स्पर्श नहीं करना चाहिए, इसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता.
  • ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को भी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है, यदि वह ऐसा नहीं करती तो उनके बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
  • गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के दौरान बाहर नहीं निकलना चाहिए, कोशिश करनी चाहिए कि उन पर ग्रहण के दौरान चंद्रमा की किरणें न पड़े. जब ग्रहण शुरू हो तब ही उन्हें अपने पास एक नारियल रख लेना चाहिए और जब ग्रहण समाप्त हो उसे नदी में बहा देना चाहिए.
  • ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को अपने पास नुकीली वस्तुएं जैसे सुई, चाकू, कैची आदि नहीं रखनी चाहिए. कहा जाता है कि कोई गर्भवती महिला ग्रहण के दौरान यदि कुछ काटती है, तो इसका असर पेट में पल रहे बच्चे पर भी पड़ता है.
  • ग्रहण के दौरान महिलाओं को अपने मन में बुरे ख्याल नहीं लानी चाहिए, बल्कि भगवान के नाम का जितना हो सके जप करना चाहिए.
  • ग्रहण के दौरान खाने-पीने का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस दौरान कुछ भी खाने पीने से बचना चाहिए. सूतक काल शुरू हो उससे पहले ही खाने की चीजों में तुलसी के पत्तों को डाल देना चाहिए.
यह भी पढ़े -  साल 2025 में शनि देव बढ़ाएंगे इन राशियों की परेशानियां, साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए करें ये जरूरी उपाय

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit