15 अक्टूबर तक शनि देव होंगे इन 4 राशि के जातकों पर मेहरबान, हर कार्य मे मिलेंगी सफलता

ज्योतिष | वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि ग्रह को ग्रहों का न्यायाधीश कहा जाता है. शनि व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से फल देने के लिए जाने जाते हैं. अधिकतर लोग शनि को काफी क्रूर ग्रह मानते हैं, परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है. शनि देव व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. वहीं, जिस राशि के जातक पर शनि देव मेहरबान होते हैं उनकी किस्मत कुछ ही समय में बदल जाती है. 22 अगस्त को शनि देव ने शतभिषा नक्षत्र के पहले चरण में प्रवेश कर लिया है.

SHANI DEV

15 अक्टूबर तक शनि इसी अवस्था में रहने वाले हैं. शनि की चाल में परिवर्तन का प्रभाव भी हमें कुछ राशि के जातकों पर दिखाई देगा. आज हम आपको बताएंगे कि शनि के चाल परिवर्तन की वजह से किन राशि के जातकों को लाभ होगा.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

इन राशि के जातकों पर 15 अक्टूबर तक मेहरबान होंगे शनि देव

मेष राशि: इस राशि के जातकों पर शनि देव अपार खुशियां बरसाने वाले हैं, अक्टूबर तक व्यापार में मुनाफा होने की भी संभावना बनी रहेगी. इस दौरान आपको धन की प्राप्ति होगी. आय में वृद्धि के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, यदि आप नया काम शुरू करने की कोई प्लानिंग कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको उसमें सफलता मिलेगी.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

सिंह राशि: शनि की चाल में परिवर्तन से इस राशि के जातकों को अच्छे परिणाम मिलेंगे, इस दौरान आर्थिक उन्नति के भी योग बनेंगे. आप अपने अंदर पॉजिटिव एनर्जी महसूस करेंगे, धन का आवन बढ़ेगा. संतान पक्ष से जल्द ही आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत रहने वाली है.

तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करना काफी अच्छा साबित होगा. जल्द ही इनके रुके हुए काम पूरे होंगे, धन वापसी के भी योग बन रहे हैं. कार्यों में सफलता मिलेगी, करियर के लिहाज से भी समय आपके अनुकूल रहेगा, नौकरी पेशा करने वाले जातको को जल्द प्रमोशन मिल सकता है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

धनु राशि: अक्टूबर का महीना इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है, इस दौरान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को भी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. वहीं, नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं की भी तलाश खत्म हो सकती है अर्थात उन्हें नौकरी मिल सकती है. कुल मिलाकर आपके लिए समय काफी अच्छा रहने वाला है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit