18 अगस्त को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे शनि देव, अक्टूबर महीने तक मौज करेंगे इन तीन राशियों के जातक

ज्योतिष | शनि देव को न्याय फल दाता और कर्म फलदाता के नाम से जाना जाता है. वह व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से फल देने के लिए जाने जाते हैं, शनि देव सबसे धीमी गति से चाल चलने के लिए जाने जाते हैं. मौजूदा समय में यह कुंभ राशि में विराजमान है और जल्द ही शनि देव नक्षत्र परिवर्तन (Shani Nakshatra Parivartan) करने वाले हैं. इसका प्रभाव भी लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देने वाला है.

Shani Dev 1

जल्द नक्षत्र परिवर्तन करेंगे शनि देव

18 अगस्त को एक बार फिर से शनि देव नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं, इससे पहले 6 अप्रैल को शनि देव ने नक्षत्र परिवर्तन किया था. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र को 27 नक्षत्र में से 25वां नक्षत्र माना जाता है. इस नक्षत्र के स्वामी गुरु है, 18 अगस्त को रात 10:03 मिनट पर शनि पूर्वाभाद्रपद के पहले पद में प्रवेश कर जाएंगे और अक्टूबर महीने तक इसी अवस्था में रहने वाले हैं. इस दौरान कुछ राशियां ऐसी होंगी जिन्हें शनि की इस चाल से विशेष लाभ मिलेगा. आज हम आपको उन्हीं के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  दीपावली से पहले कई बड़े ग्रह कर रहे नक्षत्र परिवर्तन, इन 5 राशियों की लगेगी लॉटरी; बरसेरी मां लक्ष्मी की कृपा

इन राशियों का शुरू होगा अच्छा समय

मेष राशि: शनि के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के पहले पद में प्रवेश करने से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आपको आकस्मिक धन लाभ मिलने के भी योग दिखाई दे रहे हैं, पैसों की तंगी से अब आपको छुटकारा मिल जाएगा. लंबे समय से रुके हुए काम भी बनने वाले हैं. धन- धान्य में बढ़ोतरी होगी, आप परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं. नौकरी और व्यवसाय में भी लाभ होगा. आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा, आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है.

यह भी पढ़े -  29 अक्टूबर से शुरू हो रहा दीपावली का 5 दिनों का पर्व, देखें पूजा का शुभ मुहर्त

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों का भी 18 अगस्त से अच्छा समय शुरू हो जाएगा. लंबे समय से रुके हुए काम अब बनने वाले हैं, धन लाभ होने के भी योग दिखाई दे रहे हैं. करियर के लिहाज से समय काफी अच्छा रहेगा. बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी, आप हर क्षेत्र में सफलता हासिल करेंगे. जल्द ही आपको शारीरिक और मानसिक तनाव से भी छुटकारा मिल जाएगा.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में कई बार राशि परिवर्तन करेंगे गुरु, इन 4 राशियों पर होंगी धन की बरसात

मकर राशि: शनि के नक्षत्र परिवर्तन के साथ ही इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा. लंबे समय से आपकी रुकी हुई इच्छाएं अब पूरी होने वाली है, संतान की ओर से भी आपकी कई समस्याएं अब दूर हो जाएगी. धन लाभ होगा, आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी. धन संचय करने में भी आप सफलता हासिल करेंगे. मानसिक तनाव से जल्द ही आपको छुटकारा मिल जाएगा, कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit