ज्योतिष | शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में कर्म फल दाता और न्याय प्रदाता माना जाता है. शनि देव हर व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से शुभ और अशुभ फल प्राप्त करते हैं. शनि ग्रह की चाल काफी धीमी है, इस वजह से सभी राशि के जातकों को शनि की ढैया और साढ़ेसाती का सामना लम्बे समय तक करना पड़ता है. शनि ग्रह अब अपनी ही राशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं. शनि 17 जून को रात 10:48 पर वक्री हो जाएंगे, जिससे सभी राशि के जातकों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.
शनि के वक्री होने का सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा प्रभाव
मेष राशि: शनिदेव की कृपा से इस राशि के जातकों को अच्छा मुनाफा होगा, व्यापार में भी लाभ के योग बन रहे हैं. शोध कार्य में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा.
वृषभ राशि: शनि के वक्री होने की वजह से इस राशि के जातकों को अच्छे परिणाम मिलेंगे, आपको अपने कठोर परिश्रम के अनुसार परिणाम मिलेगा. निजी जीवन में जल्द ही कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
मिथुन राशि: शनि की वक्री चाल इस राशि के जातकों के लिए काफी लाभकारी रहने वाली है. आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी बनी रहेगी, नौकरी में पदोन्नति और तरक्की के अवसर मिलेंगे. शनिदेव की विशेष कृपा आप पर बनी रहेगी.
कर्क राशि: शनि की चाल से इस राशि के जातकों को ज्यादा अच्छे परिणाम मिलेंगे, आपके जीवन में नई परेशानियां उत्पन्न होगी, आपको अपने परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. रचनात्मक कार्यों में भी सफलता मिलती हुई दिखाई देगी.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए शनि की बदली चाल काफी अच्छी साबित होगी, गजकेसरी योग की वजह से आपको विशेष लाभ मिलेगा. भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा, धन लाभ की स्थिति भी बनेगी.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों पर शनि का प्रभाव ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा, उन्हें कोई भी नया काम शुरू नहीं करना चाहिए. यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं है, विद्यार्थियों को कुछ कठिनाइयों से थोड़ी राहत मिल सकती है.
तुला राशि: शनि की चाल में परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होगा, आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आपके द्वारा किए गए कार्य की सराहना होगी, विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के योग बनते दिखाई दे रहे है.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों पर शनि का सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिलेगा, इस दौरान आप कोई भी नया काम शुरू ना करें. समय आपके बिल्कुल भी अनुकूल नहीं है. शनि के प्रकोप की वजह से आपको बेहद कम कामो में ही सफलता मिलेगी.
धनु राशि: व्यापार और कामकाज की स्थिति इस राशि के जातकों के लिए अच्छी रहेगी. आपको मेहनत करने से सफलता मिलेगी. इस समय धर्म-दर्शन और ज्योतिष से जुड़े लोगों को भी काफी प्रसिद्धि मिल सकती है, शनि की दृष्टि आपको धार्मिक यात्रा पर ले जा सकती है.
मकर राशि: इस राशि के स्वामी शनि देव है, इस वजह से इस राशि के जातकों को काफी शुभ परिणाम मिलने वाले हैं. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव कम ही रहेगा, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
कुंभ राशि: आपकी राशि में शश राजयोग बन रहा है, साथ ही मेष राशि में गजकेसरी योग के बनने की वजह से आपको विशेष लाभ मिलेगा. आपको अपने कठोर परिश्रम का पूरा फल मिलेगा, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
मीन राशि: आप पर शनिदेव की विशेष कृपा बनी रहेगी, कर्ज से छुटकारा मिलेगा. घरेलू कलह भी अब कम होगी, पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!