ज्योतिष | मौजूदा समय में शनि देव (Shani Dev) अपनी स्वयं की राशि कुंभ में विराजमान है. साल 2024 में वह इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं, अर्थात कोई भी राशि परिवर्तन नहीं करने वाले है. साल 2025 में शनि देव देवगुरु बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश करने वाले हैं. इसके अलावा, अगले साल शनि व सूर्य एक साथ मिलकर बड़ी हलचल भी करने वाले हैं, जिसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देगा. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि शनि के गोचर की वजह से किन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है.
मीन राशि में प्रवेश करेंगे शनि देव
29 मार्च 2025 को रात 11:01 मिनट पर शनि देव राशि परिवर्तन करेंगे. इस दौरान शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके बाद, शनि देव ढाई साल तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. इसी दिन सूर्य ग्रहण भी लग रहा है जिस वजह से यह दिन और भी खास हो जाता है. वहीं, शनि का अगला राशि परिवर्तन 3 जून 2027 को 6:30 मिनट पर मेष राशि में होगा.
इन राशियों को मिलेगा लाभ
सिंह राशि: सूर्य ग्रहण के दिन ही शनि देव मीन राशि में गोचर करेंगे, ऐसे में इस राशि के जातकों को परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा. साथ ही, आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. शनि देव के प्रभाव की वजह से आप जीवन के हर मोर्चे पर सफलता हासिल करेंगे, इनकम में भी वृद्धि होने के योग बन रहे हैं.
तुला राशि: शनि का गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा. आपको जीवन में खुशियां प्राप्त होगी, आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा मिल जाएगा. मार्च 2025 के बाद आपको आपकी कड़ी मेहनत का फल मिलना शुरू हो जाएगा, व्यक्तित्व में भी निखार आएगा.
मीन राशि: शनि देव का गोचर इसी राशि में हो रहा है, ऐसे में इस राशि के जातकों को भौतिक सुख- संपदा की प्राप्ति होगी. इनकम के भी नए रास्ते खुलेंगे, आपके रुके हुए सभी काम बनने वाले हैं. नौकरी पेशा जातको के लिए आने वाला समय किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!