ज्योतिष | अगला साल ज्योतिष के लिहाज से बेहद ही खास होने वाला है. साल 2025 में शनि देव (Shani Dev) मीन राशि में गोचर करेंगे. ऐसे में कुंभ राशि के जातकों पर भी गहरा प्रभाव दिखाई देने वाला है. मार्च 2025 में शनि देव के मीन राशि में जाने की वजह से कुछ राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. इसके विपरीत, कुछ राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा भी मिल जाएगा. आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है.
इस राशियों की बढ़ेगी परेशानी
शनि की साढ़ेसाती कुछ राशियों पर साल 2020 में शुरू हुई थी, जो साल 2027 तक जारी रहने वाली है. शनि कुंभ राशि के स्वामी है, जिसकी साढ़ेसाती से पीड़ित राशि के जातकों को शारीरिक- आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक रूप से थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है, शनि कुंभ राशि के जातकों के लिए अच्छा साबित नहीं होगा. इनकी आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती है, काम भी बिगड़ने वाला है. कुंभ राशि के जातक पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण 29 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगा, जो 3 जून 2027 तक जारी रहने वाला है. इसके बाद, इस राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी.
शनि की साढ़ेसाती से जुड़े जरूरी उपाय
- अगर आप भी शनि की साढ़ेसाती के अशुभ प्रभावों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको भगवान भोलेनाथ और हनुमान जी की पूजा- अर्चना करना चाहिए.
- ऐसे में अगर आप हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ करते हैं, तो आपको निश्चित रूप से लाभ मिलने वाला है.
- शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर शनि देव के दर्शन करें, ऐसा करने से भी शनि की साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव काफी कम हो जाते हैं.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!