अबकी बार शनि जयंती पर बन रहे 3 खास योग, मेष- मिथुन और तुला राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

ज्योतिष | शनि देव को कर्मफल दाता व न्यायधीश की उपाधि प्राप्त है. शनि देव को प्रसन्न करना बिल्कुल आसान नहीं है. वहीं, कुछ दिन ऐसे होते हैं जिसमें खास उपायों से शनिदेव को प्रसन्न किया जा सकता है. हिंदू धर्म में शनि जयंती का विशेष महत्व है. हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि पर शनि जयंती मनाई जाती है. इस साल 19 मई को यह पर्व मनाया जाएगा. इस दिन कर्मफल दाता शनि देव का जन्म हुआ था.

Shani Dev 1

अबकी बार बन रहे खास योग

इस शुभ अवसर पर शनिदेव की पूजा करने से शनि की साढ़ेसाती, महादशा और ढैय्या के अशुभ प्रभावों से राहत मिल जाती है. शनि देव की पूजा करने से धन लाभ भी होता है, समाज में रुतबा व मान- सम्मान बढ़ता है. कार्य क्षेत्र में सफलता मिलती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल शनि जयंती विशेष होने वाली है. इस दिन शोभन योग, शश राजयोग और गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

इन तीन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

मेष राशि: शनि जयंती के मौके पर गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है. यह योग मेष राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के अवसर मिलेंगे. करियर और कारोबार से जुड़े लोगों को जल्द ही कोई अच्छा समाचार मिल सकता है.

मिथुन राशि: शनि जयंती इस राशि के जातकों के लिए काफी बढ़िया होने वाली है. गजकेसरी योग की वजह से समाज में मान- सम्मान बढ़ेगा, कार्य क्षेत्र में प्रशंसा होगी. पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं, लंबे समय से अटके हुए कार्य अब पूरे होते दिखाई देंगे.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

तुला राशि: शनिदेव तुला राशि पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं, तुला राशि शनि की उच्च राशि है. शनि जयंती पर बन रहे योगो की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. धन और समृद्धि में वृद्धि होगी, सफलता के नए अवसर मिलेंगे. करियर और कार्यक्षेत्र में भी तरक्की होगी.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit