3 अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि, जानें क्या है घट स्थापना करने का शुभ मुहूर्त

ज्योतिष | जल्द ही नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत होने वाली है. साल में चार बार नवरात्रि आती है, जिनमें से एक शारदीय नवरात्रि और एक चैत्र नवरात्रि शामिल है. आश्विन मास में आने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, अबकी बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 से हो रही है. इस दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करने का विधान है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको नवरात्रि की पूजा के दौरान किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़े -  दीपावली से पहले कई बड़े ग्रह कर रहे नक्षत्र परिवर्तन, इन 5 राशियों की लगेगी लॉटरी; बरसेरी मां लक्ष्मी की कृपा

Chaitra Navratri Durga

3 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं नवरात्रि

देवी पुराण के अनुसार, गुरुवार से जब नवरात्रि की शुरुआत हो रही हो तो मां भगवती का आगमन पालकी में करना चाहिए. आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है. ऐसे में नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से और इसका समापन 11 अक्टूबर से हो रहा है. 12 अक्टूबर को विजयदशमी मनाई जाएगी. इस दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा- अर्चना की जाती है.

यह भी पढ़े -  29 अक्टूबर से शुरू हो रहा दीपावली का 5 दिनों का पर्व, देखें पूजा का शुभ मुहर्त

जानें घट स्थापना करने का शुभ मुहूर्त

मान्यता है कि अगर भक्त सच्चे मन से मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना करते हैं, तो उनकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है और उनके जीवन की सारी परेशानियां भी समाप्त हो जाती है. शारदीय नवरात्रि का पहला दिन 3 अक्टूबर को है, इस दिन कलश स्थापना या फिर घट स्थापना की परंपरा भी सदियों से चली आ रही है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है, घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6:14 से 7:21 तक रहने वाला है. इस दौरान आपको पूजा के लिए एक घंटा 6 मिनट का समय मिल जाएगा.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में कई बार राशि परिवर्तन करेंगे गुरु, इन 4 राशियों पर होंगी धन की बरसात

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit